Pawan Singh: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इस बार भोजपुरी फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। शो में के वीकेंड एपिसोड में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह सहित जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी संग निधि झा बतौर मेहमान शिरकत करेंगे। इस दौरान ये सितारे अपने भोजपुरी गानों और किस्सों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। इस बीच चैनल ने संबंधित एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें निरहुआ पवन सिंह से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए उनकी अंग्रेजी का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो के इस प्रोमो वीडियो में निरहुआ बताते हैं कि हम और पवन सिंह हाल ही में सिंगापुर से लौट रहे थे। एयरपोर्ट पर सुरक्षागार्ड ने रोक लिया। आगे निरहुआ बताते हैं कि जब मैंने बताया कि यह भोजपुरी के सुपरस्टार हैं और लॉलीपॉप गाना इन्होंने ही गाया है। उसने चौंकते हुए कहा लॉलीपॉप सिंगर..ओह माय गॉड। तब बोला यह बहुत डाउन टू अर्थ इंसान हैं। ऐसा कहना था कि पवन सिंह तुरंत जमीन पर बैठ गए थे। मैंने कहा ये आप क्या कर रहे हैं उपर आइए। इन्होंने( पवन सिंह) कहा कि वह डाउन टू अर्थ कह रहा है इसलिए नीचे बैठ गया था। तो इस किस्से को सुन वहां मौजूद सारी ऑडियंस खूब हंसती है। पवन सिंह भी किस्से पर काफी हंसते हैं।
इसके बाद पवन सिंह (Pawan Singh) से उनके सुपरहिट सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलू’ (Lollypop Lagelu) के इंग्लिश वर्जन को लाने की बात करते हैं। कपिल शर्मा के इस बात पर पवन सिंह कहते हैं कि आप गाइए आपके पीछे हम गाते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने को इंग्लिश वर्जन में गाते हैं जिसके बाद वहां मौजूद सारे दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लग जाते हैं।