Nia Sharma: पिछले दिनों सितारे होली के रंग में रंगे दिखाई दिए थे। टीवी जगत ने भी जमकर होली खेली। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें निया शर्मा (Nia Sharma) एक्ट्रेस Reyhna को लिप-टु-लिप किस करती दिखी थीं। इस वीडियो ने काफी बवाल काटा था। सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेस खूब ट्रोल हुईं। इसके बाद अब जाकर ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस Reyhna निया संग लिपलॉक करने को लेकर बोलती नजर आईं।

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में रेहना ने बताया कि वह अपनी बहन के बाद सबसे ज्यादा निया से प्यार करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा- ‘अपनी बहन के बाद मैं निया से सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। वह मेरी बहन की तरह है। मैं काफी हैरान हूं कि इस बात को इतना बढ़ा चढ़ा कर क्यो पेश किया जा रहा है। मैं सिर्फ इतना ही बता सकती हूं कि निया मेरी सबसे अच्छी दोस्त है इस पूरी इंडस्ट्री में। जब वह पार्टी हो रही थी, मैं लेट पहुंची। उस वक्त निया काफी परेशान हो गई थी मेरे लिए। ऐसे में मैंने सोचा कि मैं उसे किस करूं और प्यार दूं।’

एक्ट्रेस कहती हैं- ‘निया के लिए मेरे मन में बहुत प्यार है वह सिर्फ प्योर लव है। ऐसे में लोगों को इसमें ज्यादा इंट्रस्ट दिखा कर बात को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। यहां लेस्बियन जैसा कुछ नहीं है। अगर आप अपनी बहन को लिप-टु-लिप किस कर सकते हैं तो एक गर्लफ्रेंड को भी कर सकते हैं। त्योहार के दिन ऐसा किया जा सकता है।’

निया ने भी कहा-‘सिर्फ एक किस की वजह से इतना बवाल किया जा रहा है। ईश्वर के लिए प्लीज….इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। लोगों को ये बात समझनी चाहुए। हम उन लोगों को बिलकुल भी लगाम नहीं लगा सकते जो सोशल मीडिया पर ऐसा करते हैं। हम एक दूसरे से प्योर लव करते हैं। रेहना मेरी कजिन सिस्टर की तरह है। हमारा रिश्ता बहुत ही गहरा है।’

बता दें, Reyhna मल्होत्रा , Reyhna पंडित के नाम से भी मशहूर हैं। इसके अलावा टीवी सीरियल ‘एक हजारों में’ से निया शर्मा ने दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई। इस शो में निया बेहद सीधी सादी लड़की के किरदार में थीं। इस सीरियल के बाद निया के फैन्स को उनका अनोखा और बिंदास रूप देखने को मिला है। निया अब काफी बोल्ड अवतार में नजर आने लगी हैं। निया ने एक-दो ऐसी वेब सीरीज भी कीं हैं जिसमें उन्होंने बोल्ड सीन्स दिए हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)