मॉडल और ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा अब सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो से एविक्ट हो गई हैं। बता दें कि यह दूसरी बार है, जब वह शो से एविक्ट हुईं। हालांकि, जब नेहल पहली बार बाहर हुई थीं, तो मेकर्स ने उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया था। फिर वह नई एनर्जी के साथ वापस आईं, लेकिन इस बार भी वह ज्यादा नहीं टिक पाईं और रविवार को फिर बाहर हो गईं।
घर से बेघर होने के बाद नेहल ने मीडिया को इंटरव्यू दिए और ‘बिग बॉस’ में अपनी जर्नी को लेकर बात की। हमारे सहयोगी स्क्रीन से बात करते हुए नेहल ने बताया कि उन्हें टारगेट किया जा रहा था। इसके अलावा मॉडल ने होस्ट सलमान खान पर आरोप लगाया कि वह अमाल मलिक और तान्या मित्तल का फेवर कर रहे थे। वहीं, उन्होंने अमाल को दोगला इंसान बताया।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: मंडे टेस्ट में ‘थामा’ पास या फेल? जानें ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का कैसा रहा हाल
मेरे लिए शॉक्ड था एविक्शन
अपने एविक्शन के बारे में बात करते हुए नेहल ने कहा, “वह पल सच में बहुत अजीब था, क्योंकि मैं बिना फोन और परिवार से बिना किसी कॉन्टैक्ट के घर से बाहर निकली थी। पहले तो मैं सुन्न हो गई थी, मैं वैनिटी में रोई जा रही थी, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इससे कैसे निपटूं। यह एविक्शन मेरे लिए एक शॉक्ड था। घर पहुंचने के बाद, मेरे परिवार ने मुझे समझाया और शांत किया। बाद में मैंने सोशल मीडिया चेक करने का फैसला किया, फिर मेरा दर्द और बढ़ गया। बाहर मुझे एक ऐसे इंसान के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके मैं बिल्कुल उलट हूं।”
अमाल को बताया दोगला इंसान
इसके आगे बात करते हुए नेहल ने कहा, “मैंने अमाल जैसा दोगला इंसान कभी नहीं देखा। सच कहूं तो, मेरे मन में उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर था। मैं हमेशा उसे भाई जैसा मानती थी। इसीलिए जब भी मुझे मौका मिला और मेरे पास पावर थी, तब भी मैंने उसे कुछ नहीं कहा। मुझे लगता है कि यह मेरा सबसे बड़ा पछतावा है।
अगर मुझे फिर कभी मौका मिला, तो मैं उसे जरूर बोलूंगी। वह ईमानदारी और डिग्निटी के साथ नहीं खेल रहा है। घर में सभी लोगों को लग रहा है कि मेकर्स की तरफ से अमाल का फेवर किया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि अमाल को लगातार हेल्थ प्रॉब्लम्स रही हैं।”
बसीर संग लव एंगल पर किया रिएक्ट
नेहल पर बसीर के साथ लव एंगल का नाटक करने का भी आरोप लगा। दरअसल, बसीर की मां ने नेहल पर अपने बेटे को अपने गेम प्लान के हिस्से के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इस पर कमेंट करते हुए नेहल ने कहा, “मुझे लगता है कि अब जब बसीर बाहर आ गया है, तो वह चीजों को साफ-साफ देखेगा और अपनी मां को भी सब समझाएगा। जब मैं और बसीर बात नहीं कर रहे थे, तो उसने गुस्से में बहुत कुछ कहा।
उसमें से कुछ भी सच नहीं था और कुछ तो बढ़ा-चढ़ाकर बोला गया था, क्योंकि वह गुस्से में था। उसने मुझे आलसी कहा, जबकि मैं असल में रोज चार घंटे किचन में सबके लिए खाना बना रही थी। मैंने उसे यह भी कहा कि वह बहुत हिसाब-किताब लगाने वाला है और वह सिर्फ पैसों के बारे में सोचता है। मैंने यह बात खुलेआम और साफ-साफ कही। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बसीर की मां क्या कहती हैं, क्योंकि लोग चीजों को वैसे ही समझते हैं जैसे वे समझना चाहते हैं।”
