नेहा कक्कड़ इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह और पहचान बना चुकी हैं। कभी जागरण में गाने वाली नेहा अब बॉलीवुड फिल्मों में गाकर लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बना चुकी हैं। कभी इंडियन आइडल की ऑडिशन में सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाली नेहा कक्कड़ इसी शो को जज कर रही हैं। नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हैं और बात-बात पर उनकी आंखे नम हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ जब इंडियन आइडल के सेट पर गोविंदा आए।

गोविंदा, उनकी पत्नी सुनिता अहुजा और बेटी टीना अहुजा इंडियन आइडल 13 के अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाले हैं। गोविंदा के आने से ऑडियंस के साथ-साथ शो के जज विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ भी काफी खुश हैं। सोनी एंटरटेनमेंट ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है।

नेहा के सच्चे दिल की गोविंदा ने की तारीफ
प्रोमो में नेहा और गोविंदा को डांस करते हुए देखा गया। दोनों गोविंदा के मशहूर गाने ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ पर नाचे। इसके बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने नेहा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,”ऐसा दिल चाहिए अच्छे आर्टिस्ट का कि किसी का गम देख कर, तकलीफ देख कर आपके आंसू निकल आते हैं।”

आगे गोविंदा की पत्नी बोलीं,”मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं, ये बहुत इमोशनल और प्यारी लड़की हैं।” इसके बाद गोविंदा ने कहा,”सच में हम इसे बहुत प्यार करते हैं।”

गोविंदा की बात सुन रो पड़ीं नेहा
गोविंदा ने नेहा कक्कड़ को उनका मशहूर डायलॉग बोलने के लिए रिक्वेस्ट की,”पैसा कमाओ, पैसा कमाओ।” ये सुनकर नेहा हैरान हो गईं और बोलीं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि गोविंदा उनसे वो डायलॉग बोलने के लिए कहेंगे। इसके बाद नेहा इमोशनल हो गईं और गोविंदा के गले लग गईं।

नेहा ने कहा,”ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि जिस सुपरस्टार के डायलॉग मैं बोलती आई हूं वो आज कह रहे हैं कि वो मेरे फैन हैं। मुझे लगता है आज मैं सुपरस्टार बन गई।”

आपको बता दें कि नेहा कई शो जज कर चुकी हैं। वो कंटेस्टेंट के जीवन की कहानी या परफॉर्मेंस देखकर अकसर इमोशनल हो जाती हैं। जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है और उनपर कई मीम्स तक बनाए जाते हैं।