Nach Baliye Season 9 Grand Finale Winner: नच बलिए का नौवां सीजन 3 महीने के बेहतरीन कंटेस्टेंट्स के डांस बैटल के बाद इसका विनर मिल गया। प्रिंस और युविका की जोड़ी ने इस सीजन का टाइटल खिताब जीत लिया है। इस कपल कंटेस्टेंट को टाइटल ट्रॉफी के साथ 50 लाख का चेक प्रदान किया गया। वहीं दूसरे नंबर पर अनीता-रोहित की जोड़ी रही जिन्हें एक-एक लाख रुपए प्रदान किए गए।
बता दें कपल डांस के इस लोकप्रिय शो में फाइनलिस्ट की लिस्ट में पांच जोड़ियां पहुंची थीं जिनमें प्रिंस-युविका, अनीता-रोहित, शांतनु-नितमी, एली-नतासा और विशाल-मधुरिमा शामिल थे। मधुरिमा-विशाल, शांतनु-नितमी, एली नतासा की जोड़ी पहले ही बाहर हो चुकी थी।
गौरतलब है इस सीजन के ब्लॉक बस्टर फिनाले में मशहूर अभिनेता अनिल कपूर सहित गोविंदा और पति पत्नी और वो के एक्टर कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय पहुंचे थे। वहीं फिनाले में अनिल कपूर ने गोविंदा के साथ एक फिल्म में नजर आने की बात कही। अनिल कपूर ने करीब 22 साल बाद ( दीवाना मस्ताना के बाद) नच बलिए 9 के सेट पर इसके सीक्वल की घोषणा की है। रवीना टंडन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी और वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी।
Can’t keep calm!! We give you the Winners of #NachBaliye9 – Jodi No.5 #PriVika!!!
Congratulations!! #NachBaliye9Finale@princenarula88 @yuvikachoudhary pic.twitter.com/eIZEXDIiOK
— StarPlus (@StarPlus) November 3, 2019
बता दें मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन और कोरियोग्राफर अहमद खान इस शो से बतौर जज जुड़े रहे। शो में कई बार कंटेस्टेंट उनपर नंबर को लेकर आरोप लगाते दिखे थे। गौरतलब है कि शो का प्रीमियर 19 जुलाई, 2019 को प्रसारित हुआ था। शो को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था।
Highlights
नच बलिए 9 का विनर प्रिंस और युविका की जोड़ी बनी है। इसकी घोषणा फिनाले में पहुंचे एक्टर गोविंदा ने की। प्रिंस-युविका को टाइटल ट्रॉफी के साथ 50 लाख का चेक दिया गया।
मंच पर पत्नी संग गोविंदा पहुंच चुके हैं विनर की घोषणा के लिए। वे फाइनल हाइफाई देंगे जिसके बाद विनर का पता चल जाएगा
<script async
बस कुछ ही क्षण में इस सीजन के विनर की घोषणा हो जाएगी। प्रिंस-युविका और अनीता-रोहित में से कौन सी जोड़ी बनेगी टाइटल विनर इसकी घोषणा कुछ ही देर में गोविंदा करने वाले हैं।
शो की सारी जोड़ियां साथ में परफॉर्मेंस दे रही हैं। आ देखें जरा गाने पर प्रिंस-युविका ने दिया शानदार परफॉर्मेंस
नच बलिए 9 की फेमस और विवादित जोड़ियों में शुमार विशाल-मधुरिमा की जोड़ी शो से बाहर हो चुकी है।