कलर्स के शो नागिन में ऋत्विक के किरदार में नजर आए अर्जुन बिजलानी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। अर्जुन इन दिनों ‘परदेश में है मेरा दिल में’ राघव के किरदार में नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार अर्जुन पिछले कुछ दिनों से वायरल फीवर से पीड़ित थे और इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग करना जारी रखा। इससे उन्हें और भी ज्यादा दिक्कत आ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अर्जुन को इसके बाद कुछ ब्लड टेस्ट से गुजरना पड़ा और उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है।

टीवी की दुनिया के सितारों को आजकल अस्पतालो के चक्कर कुछ ज्यादा ही लगाने पड़ रहे हैं। इससे पहले नागिन में ही अर्जुन के साथ नजर आई्ं अदा खान को भी सीने में दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद जांच में पता चला था कि उन्हें इंटेस्टाइनल इंफेक्शन हुआ है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी बैचेनी की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और जांच में उन्हें लो ब्लड प्रेशर से पीड़ित बताया गया था। दरअसल कपिल भी परेश रावल के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे और साथ ही द कपिल शर्मा शो की शूटिंग भी कर रहे थे जिसकी वजह से उनका शूटिंग शेड्यूल काफी बिजी था।

अर्जुन की समस्या भी गंभीर होने के पीछे कुछ इसी तरह की बातें सामने आ रही हैं। इस समय नच बलिए का सीजन 8 भी चल रहा है जिसमें भी कंटेस्टेंट को कई बार अस्पताल तक जाना पड़ा है। शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाले ब्रेंट गोबले को टखने में चोट के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा था। इससे पहले भारती सिंह के पार्टनर हर्ष लिंबाचिया और दीपिका कक्कड़ को भी चोट लग गई थी।

अर्जुन इन दिनों परदेश में होगा मेरा दिल में दृष्टि धामी के अपोजिट नजर आ रहे हैं। इस शो की कहानी को शाहरुख खान की फिल्म परदेश से प्रेरित बताया जाता रहा है।  शो की शुरुआत 2016 में 7 नवंबर को हुई थी। अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में एकता कपूर के शो कार्तिका से जेनिफर विंगेट के अपोजिट किरदार से की थी।