Naagin 3: नागिन 3 दर्शकों का फेवरेट सीरियल है। टीआरपी की रेस में भी शो बेहतरीन परफॉर्म कर रहा है। दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में दूसरे पायदान पर खड़े सुरभि ज्योति के शो ‘नागिन 3’ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ‘माहिर और बेला’ दोनों बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। बेला का अंदाज यहां खूबसूूरत दिखाई दे रहा है। वीडियो में माहिर बेला संग वक्त बिताने के लिए रिक्वेस्ट करता दिख रहा है।
वह बेला को रात के वक्त में घर से बाहर लेजाने की जिद करता नजर आता है। बेला भी माहिर के साथ वक्त गुजारना चाहती है, लेकिन काम के चलते वह माहिर के साथ जाने से इनकार करती है। बेला कहती है- ‘इस वक्त माहिर जी, आपको नहीं लगता कि इस वक्त बहुत रात हो चुकी है? और वैसे भी कल पूजा है।’ माहिर इस पर कहता है- ‘तो क्या हुआ हम जल्दी से जा कर वापस भी आ जाएंगे।’ बेला कहती है-‘इस वक्त क्या खुला होगा माहिर जी?’ तभी माहिर कहता है- 24*7 कैफे इतना दूर भी नहीं है, जल्दी आ जाएंगे।’ ऐसे में बेला मुस्कुराने लगती हैं। माहिर बेला से पूछता है, ‘क्या हुआ तुम मुस्कुरा क्यों रही हो।’
इसके अलावा सोशल मीडिया पर माहिर और बेला की ये तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। नागिन फैन पेज और माहिर-बेला फैन पेज ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। फैन्स इन तस्वीरों को देखकर शो के प्रति और आकर्षित हो रहे हैं। देखें तस्वीरें:- (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम, फैनपेज से ली गई हैं)
इससे पहले शो नागिन के पहले और दूसरे पार्ट में मौनी रॉय मेन लीड में थीं। इस शो के दर्शकों ने मौनी को इस सीजन के शो में भी बहुत याद किया।
इस बार शो नागिन 3 में मेन लीड में सुरभि ज्योति नजर आ रही हैं।