Naagin 3: सुपरनेचर पॉवर शो नागिन 3 दर्शकों का फेवरेट शो है। टीआरपी की रेस में आगे दौड़ रहे इस शो की कहानी बड़े दिलचस्प मोड़ पर आकर रुक गई है। शो में माहिर वापस लौट आया है। लेकिन इस बार एक नहीं बल्कि दो-दो माहिर शो में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, शो में एक माहिर असली है और दूसरा नकली। माहिर का ‘हमशक्ल’ बेला की एक चाल है। शो में रूही माहिर से शादी करने के लिए बेचैन दिख रही है। वहीं बेला माहिर से मोहब्बत करती है। ऐसे में वह माहिर को किसी और का होते हुए नहीं देख सकती।

इसलिए बेला ये चाल चलती है और रूही को खत्म करने के बारे में सोचती है। लेकिन कहानी में अब ट्विस्ट आने वाला है। शो में कुछ ऐसा हो जाता है जिसमें कहानी पलट जाती है और बेला की चाल बेला पर ही पड़ जाती है। तो क्या रूही और माहिर की शादी हो जाएगी? या माहिर बेला को ऐन वक्त में धोखा दे देगा। सोशल मीडिया पर शो नागिन 3 का ये वीडियो सामने आया है। कलर्स के इंस्टाग्राम पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है देखें नागिन3 के अगले एपिसोड में क्या होने वाला है:-

पिछले दिनों शो में दिखाया गया था कि माहिर की मौत हो जाती है। वहीं शो में माहिर जैसा दिखने वाला कृष बेला की जिंदगी में एंट्री मारता है। इस दौरान शो में बेला और कृष के बीच रोमांटिक सीन भी दर्शकों को दिखाए गए थे। लेकिन बेला कृष के साथ शो में इंवॉल्व होती नजर नहीं आतीं। ऐसे में अब रूही के सामने कृष और माहिर दोनों खड़े हैं। रूही वीडियो में पूछती नजर आ रही हैं ये दो-दो माहिर कहां से आ गए हैं। वहीं बेला कहती रूही से पूछती है कि क्या तुम अपने सच्चे प्यार को पहचानती नहीं हो? ऐसे में शो अब काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ खड़ा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)