Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो की बबीता जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। कथित जातिवादी टिप्पणी करने को लेकर अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ की है। हाल ही में मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो कथित तौर पर जातिवादी टिप्पणी करती दिखी थीं। इस वीडियो पर काफी विवाद हुआ और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे।
दरअसल मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसके एक हिस्से में वो अपनी मेकअप से जुड़ी बातें करती नज़र आईं थीं। वो कह रही थीं कि अपने फैंस से यूट्यूब के जरिए जुड़ने वाली हैं और इसी वजह से वो अच्छा दिखना चाहती हैं। मुनमुन ने इसी दौरान एक जाति विशेष का नाम लेकर कहा था कि वो वैसा तो बिल्कुल नहीं दिखना चाहतीं।
हालांकि जब विवाद बढ़ा तो मुनमुन ने यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर माफीनामा पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, ‘जिस वीडियो को मैंने पोस्ट किया उसमें इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था।’
FIR registered against TV actor Munmun Dutta for posting a video with a casteist slur on social media: Mumbai Police#Maharashtra
— ANI (@ANI) May 29, 2021
मुनमुन ने आगे लिखा, ‘मुझे सही मायनों में उस शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी। एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया तो मैंने तुरंत वो भाग निकाल दिया। मैं ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं जो शब्द के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं। मुझे खेद है।’
बहरहाल, मुनमुन दत्ता पर मुंबई के अलावा हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी केस दर्ज हुए हैं। टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी भी इसी तरह के एक विवाद में पड़ गईं हैं जिसके बाद उन पर गैर ज़मानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मुनमुन दत्ता का वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद ही युविका का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो मुनमुन की तरह ही कथित तौर पर जातिवादी टिप्पणी करती दिखी थीं।
वीडियो के सामने आने के बाद लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे। अब उन पर एफआईआर दर्ज हुई है। हालांकि युविका ने भी यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि उन्हें उस शब्द विशेष का सही मतलब नहीं पता था।