Mere Dad Ki Dulhan: श्वेता तिवारी एक बार फिर से टीवी की दुनिया में धमाकेदार एंट्री ले रही हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के नए शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ से एक्ट्रेस कमबैक कर रही हैं। श्वेता के इस शो से अंजलि (Anjali Tatatri ) टीवी सीरियल्स की दुनिया में कदम धर रही हैं। शो में वरुण बडोला भी होंगे जिन्हें आपने ‘देस में निकला होगा चांद’ में देखा था। सोनी के इस नए टीवी शो में अंजलि वरुण के बीटी का किरदार निभा रही हैं। वहीं श्वेता तिवारी इनकी पड़ोसन बनी हैं। कहानी में बेटी काफी अंबीशियस है। बाप-बेटी का रिलेशनशिप काफी डायनैमिक दिखाया है, ऐसे में दोनों एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं और एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते।
शो में ऐसा वक्त भी आएगा जब बेटी को काम से बाहर जाने का मौका मिलेगा। लेकिन अपने पिता की वजह से वह इस ऑफर को ठुकरा देगी। तभी उनकी लाइफ में होगी एक खास शख्स की एंट्री। इस शो में श्वेता तिवारी पंजाबी कैरेक्टर में हैं। एक्ट्रेस के कैरेक्टर का नाम है-गुनीत सिक्का । वरुण बडोला अंबर शर्मा का किरदार निभा रहे हैं और एक्ट्रेस अंजलि बनी हैं निया शर्मा।

श्वेता इस शो के जरिए तीन साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। इस शो की शूटिंग की शुरुआत में एक वीडियो सामने आया था जिसमें श्वेता कहती नजर आई थीं- ‘हमारा नया शो आ रहा है, जिसका आज पहला प्रोमो शूट है।’ श्वेता बताती हैं कि ‘यह शो कुछ अलग और खास है जो कि हर घर में देखने को नहीं मिलता। लेकिन आप इसे खुद से अच्छी तरह भी जोड़ पाएंगे। क्योंकि ऐसी प्रॉब्लम्स भी होती हैं। जिसे देख आप कहेंगे ऐसा होता है, मेरी दोस्त के साथ भी होता है। लेकिन हमने किसी को बताया नहीं है।’
इस शो में अपने किरदार को लेकर वरुण ने बताया था -‘बहुत समय से सोच रहे थे कि हिंदुस्तानी टीवी में ऐसा होगा। कि एक बदलाव आएगा। हमेशा 18 या 19 साल के लड़के लड़की का प्यार ही नहीं दिखाया जाएगा। अब ऐसा हो रहा है। कम्पेनियनशिप की हमेशा हर उम्र में जरूरत पड़ती है।’

