Bigg Boss 13: सलमान खान का शो बिग बॉस 13 लगातार चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में बिग बॉस की नई सनसनी बन चुकीं कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर माहिरा के फैंस को झटका लग सकता है। खबरों की मानें तो लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं माहिरा शो के दौरान कभी भी बिकीनी में पूल में डुबकी लगाते हुए नजर नहीं आएंगी।
बिग बॉस के घर में आने से पहले टीओआई को दिए इंटरव्यू में माहिरा ने कहा था कि वो बिग बॉस के घर में प्यार तलाशने और अंग प्रदर्शन करने नहीं जा रही हैं। माहिरा शर्मा ने कहा, ‘मैं शो में बिकनी नहीं पहनूंगी। अपनी जिंदगी में कभी भी ऑनस्क्रीन बिकनी नहीं पहनूंगी क्योंकि मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं। मैं जिस जगह और परिवार से जुड़ी हूं वहां इसकी इजाजत नहीं है। यहां तक की क्लीवेज दिखाना भी मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।’ प्रीमियर की रात भी माहिरा ने कहा था कि आमतौर पर बिग बॉस में ज्यादार लोग फ्लर्ट करते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि बिग बॉस का प्यार खोजने के लिए सही जगह नहीं है।
View this post on Instagram