टीवी एक्ट्रेस माही विज और अभिनेता जय भानुशाली पिछले काफी समय से अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि इस कपल ने जुलाई और अगस्त के बीच तलाक के कागजात साइन कर दिए थे और माही ने 5 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की थी।

हालांकि, अब माही ने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में चल रही इन अटकलों पर बात की है और इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। माही ने अपने सेपरेशन की खबरों की न तो पुष्टि की और न ही इनकार किया, लेकिन उन्होंने एलिमनी मांगने के दावों को सिरे से खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बीबी हाउस में किचन ड्यूटी पर मचा घमासान, गौरव-फरहाना की बहस से क्या होगा बड़ा बवाल?

माही ने कही ये बात

अभिनेत्री माही विज ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में कहा, “जब तक मैं खुद न बोलूं, तब तक किसी भी खबर पर विश्वास न करें। हमारी प्राइवेसी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करें।” इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट्स की सच्चाई पर सवाल उठाते हुए कहा, “जो लोग कह रहे हैं कि मैंने पेपर्स साइन कर दिए हैं… प्लीज मुझे सबूत दिखाएं। ऐसे दावे करने से पहले मुझे डॉक्यूमेंट्स दिखाएं।”

बेटे ने माही से किया सवाल

अपनी बात जारी रखते हुए माही ने यह भी बताया कि ऐसी अफवाहों का उनके बच्चों पर क्या असर पड़ता है। एक्ट्रेस ने कहा, “आजकल हर बच्चे के पास फोन है। इस तरह की खबरें उन पर असर डालती हैं। मेरे बेटे ने तो मुझे एक रिपोर्ट भेजी और मुझसे पूछा कि क्या हो रहा है, मम्मा।”

एलिमनी पर भी किया रिएक्ट

हालांकि, माही ने सीधे तौर पर अपने मैरिटल स्टेटस के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने जय के बारे में प्यार से बात की। अभिनेत्री ने कहा, “जय मेरा परिवार है और हमेशा मेरा परिवार रहेगा। वह एक बहुत अच्छे पिता हैं और एक बहुत अच्छे इंसान हैं।” हालांकि, फैंस ने तुरंत नोटिस किया कि उन्होंने वीडियो में जय को अपना पति नहीं कहा।

फिर उसी व्लॉग में माही ने एलिमनी पर भी अपने विचार शेयर किए और फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस में अपने पुराने विश्वास के बारे में बताया। माही ने कहा, “मेरे केस को छोड़ो, लेकिन मुझे एलिमनी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता। मेरा हमेशा से मानना ​​है कि जो पैसे कमाता है, उसे ही रखने चाहिए। महिलाओं को भी हमेशा फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट रहना चाहिए।” बता दें कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि माही ने 5 करोड़ एलिमनी की डिमांड की है, लेकिन अब उन्होंने खुद इन खबरों को खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘गौरी नहीं चाहतीं कि मैं लड़कियों को गले लगाऊं’, पत्नी के कारण फिल्में नहीं करना चाहते थे शाहरुख खान, फिर यूं बदला इरादा