टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम मदासला शर्मा उर्फ काव्या अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी तस्वीरों और वीडियोज से भरा हुआ है। इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मीलियन फॉलोवर्स हैं। हाल ही में उन्होंने बोल्ड अंदाज अपनाया है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, मदासला ने सफेद रंग का बाथरोब पहने हुए फोटोज शेयर की हैं। जिसमें उनका लुक एक दम कातिल लग रहा है। मदासला के कलर्ड कर्ली हेयर, न्यूड मेकअप और प्यारी सी मुस्कान लोगों को काफी पसंद आ रही है।
उन्होंने इस अवतार में तीन अलग-अलग पोज दिए हैं। उनकी इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। मदासला ने इससे पहले भी नीले रंग की ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें वो बेहद प्यारी और हॉट लग रही थीं।
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर भार्गव श्री ने लिखा, ”सबसे खूबसूरत और शानदार लड़की… उत्तम अभिनेत्री।” किसी ने लिखा,”बेहद खूबसूरत और हॉट।” मदासला की पोस्ट पर लोग इसी तरह प्यार लुटाते हैं।
सीरियल में करती हैं नेगिटिव रोल: टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में मदासला काव्या का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस इस शो की लीड की सौतन बनी हैं, जिसने उसके जीवन में कई परेशानियां ला खड़ी कर दी। हालांकि अब काव्या खुद अपने रिश्ते को बचाने के लिए हाथ-पैर मार रही है।
मदासला इस शो में रुपाली गांगुली यानी अनुपमा के पति सुधांशु उर्फ वनराज की दूसरी पत्नी दिखाई गई हैं। इन तीनों के अलावा शो में गौरव खन्ना भी मुख्य किरदार में हैं। शो की कहानी इन्हीं चारों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है।
बता दें कि मदासला शर्मा, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे की पत्नी हैं। वह शो में अपने स्टाइल को लेकर जानी जाती हैं। वह कई फिल्मों जैसे ‘पटियाला ड्रीम्ज़, ‘पैसा हो पैसा’, ‘पथ्यराम कोडी’ और ‘एंजल’ में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस न केवल हिंदी के साथ-साथ जर्मन, तमिल, तेलुगु, पंजाबी फिल्मों में हाथ आजमा चुकी हैं। उनके पिता सुभाष शर्मा खुद एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं और उनकी मां शीला शर्मा भी अभिनेत्री हैं।
महाभारत की देवकी की बेटी हैं एक्ट्रेस: मदासला महाभारत में देवकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं। शीला शर्मा ने ‘नदिया के उस पार’ , ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘संजीवनी’ जैसे सीरियल में काम किया है।
