बिग बॉस के घर में धीरे धीरे स्वामी ओम के रिश्ते सबसे तल्ख होते जा रहे है। स्वामी ओम मनवीर, मनु और मोना के खिलाफ तो पहले से ही थे। अब धीरे धीरे उनके रिश्ते दूसरे घरवालों से भी खराब होते जा रहे हैं। सनी लियोनी को गले लगाने पर जहां घर की लड़कियां उनसे नाराज हैं तो वहीं अब राहुल देव से भी उनकी तीखी बहस हुई है। देखा जाए तो बिग बॉस में इस सीजन में स्वामी ओम वो ही काम कर रहे हैं जो डॉली बिंद्रा पहले कर चुकी हैं। बुधवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में स्वामी ओम की नितिभा से करारी बहस हुई। नितिभा ने सनी को गले लगाने को लेकर स्वामी ओम से खासी नाराज हैं। नितिभा पहले खुद स्वामी ओम को समझाने पहुंची लेकिन बदले में स्वामी ओम का जवाब सुन कर और बढ़क गई। नितिभा ने कहा कि आपके चचेरा मामा की बेटी है वो जो लियोनी लियोनी बोल रहे थे उनको। इसके जवाब में स्वामी ओम बोले मेरी मर्जी है…. हां मेरी बेटी है…जिस पर नितिभा बोलती है तमीज तो है नहीं औरतों से बात करने कीय…. असली रंग दिखा देते हो हर दो मिनट। बस इसके बाद घर के सारे सदस्य मिल कर स्वामी जी पर भड़क गए। रोहन ने कहा आपको हुआ क्या इंसान हो या…इस स्वामी बोलते हैं शैतान हूं.. नितिभा कहती हैं निकलो यहां से…तो स्वामीजी बोलते हैं तुम्हारे कहने से नहीं निकलूंगा।
#NitibhaKaul calls #OmSwami disgusting and the teammates support her! Watch #BB10 #Video to know why! https://t.co/O6kFo52y7g
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 23, 2016
इससे पहले आज बिग बॉस ने लोपा और मनु को एक सिक्रेट टास्क दिया। इस टास्क में इन दोनों को खान के मालिक बने रोहन के बक्से में से सोना चुराना है। रोहन इस समय बिग बॉस के घर में कैप्टन हैं। रोहन से पहले बानी घर की कैप्टन थी। ऐसे में अगर लोपा और मनु टास्क करने में सफल हो जाते हैं तो इन दोनों के बीच ही अगला कैप्टन चुना जाएगा। लोपा का बानी से और मनु का रोहन से मन मुटाव जगजाहिर है। तो आने वाले दिनों में बिग बॉस के घर में और हंगामा देखने को मिल सकता है।
.@lopa9999 & #ManuPunjabi have to rob @rohan4747's 'khazaana'! Here's why! #BB10 #Video https://t.co/J9LgWArZgE
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 23, 2016

