Kundali Bhagya, Dheeraj Dhoopar, Shraddha Arya: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है और शो के दोनों मुख्य किरदार प्रीता और करण की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में इस शो की स्टारकास्ट धीरज धूपर यानी करण लूथरा और श्रद्धा आर्या यानी प्रीता ने एक वेबपोर्टल को इंटरव्यू दिया और एक दूसरे से जुड़े कई किस्से शेयर किए।
धीरज ने बताया कि दर्शक जो करण और प्रीता की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देख रहे हैं दरअसल वो सब इसलिए बेहतर लग रहा है क्योंकि वो और प्रीता असल जिंदगी में भी सच्चे दोस्त हैं जिसके चलते उन दोनों को कभी भी शूटिंग के दौरान रिहर्सल की जरूरत नहीं पड़ी। करण ने बताया कि प्रीता के साथ उनकी बॉन्डिंग इतनी अच्छी है कि वो दोनों आंखों आंखों में ही सीन को शूट कर लेते हैं क्योंकि इस दौरान उन दोनों को पता रहता है कि सामने वाला क्या सोच रहा है। वहीं प्रीता ने भी करण के बारे में बताते हुए कहा कि करण को वेब सीरीज का काफी शौक है और वो ज्यादातर अपने खाली समय में वेब सीरीज ही देखा करते हैं।
धीरज ने श्रद्धा आर्या के बारे में बताया कि ये बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी फैन हैं और चाहे जो हो श्रद्धा कभी भी प्रियंका की कोई भी फिल्म मिस नहीं करती हैं। श्रद्धा, धीरज की बातों से सहमत नजर आईं और उन्होंने कहा कि प्रियंका उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं और उनकी फेवरेट फिल्म मैरी कॉम है। इसके अलावा धीरज ने बताया कि कुंडली भाग्य सीरियल करते वक्त जब उन्हें पता चला था कि शो में उन्हें श्रद्धा के साथ काम करना है तो फिर वो काफी खुश हुए थे क्योंकि उनकी पत्नी ने श्रद्धा के साथ काम किया हुआ है।
बता दें कि टीवी सीरियल कुंडली भाग्य लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। फिलहाल शो में करण और प्रीता के रिश्तों के बीच उलझनें दिखाई जा रही हैं लेकिन जल्द ही ऐसा लगता है कि करण और प्रीता एक हो जाएंगे और दर्शकों को उनके बीच रोमांटिक एंगल देखने को मिलेगा।