शो कुंडली भाग्य में शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है। प्रीता की शादी के बीच बड़ा हादसा हो सकता है। एक तरफ करण प्रीता से शादी करने के लिए अब तक कितने ही जतन कर चुका है। लेकिन पृथ्वी भी बीच में टांग अड़ा रहा है। अब पृथ्वी ऐसी घिनौनी चाल चलेगा कि जिससे काफी नुकसान हो सकता है। प्रीता की शादी करण से न हो इसके लिए पृथ्वी कुछ इस हद तक गिर जाएगा कि वह शादी में बम ब्लास्ट का प्लान बनाएगा।
अभी तक शो में दिखाया गया था कि करण को किडनैप कर पृथ्वी उसे कमरे में ले जाकर बंदी बना देता है। तभी प्रीता की बहन वहां आ जाती है। बाहर सभी दूल्हे को ढूंढ रहे हैं। लेकिन दूल्हा तो बहोशी की हालत में पृथ्वी के पास है। ऐसे में पृथ्वी करण को बेड के पीछे लेटा देता है। क्लिक कर जानें कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में क्या हुआ ।
अब शो में प्रीता की शादी बीच में ही अटकी हुई है। करण एक तरफ बेहोश है और दूसरी तरफ पृथ्वी दोबारा सहरा पहन कर फिर से प्रीता से शादी करने निकल पड़ा है। आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जा सकता है कि प्रीता की बह के सामने पृथ्वी की सच्चार्ई आ गई है। ऐसे में वह भी करण के साथ बंदी बना दी गई है। इसके बाद अब कुछ ऐसा ऐसा होगा जिसमें पृथ्वी के शैतानी दिमाग में बम ब्लास्ट का प्लान बनेगा।
बतादें, करण और प्रीता की शादी कब की हो जाती अगर शर्लिन उसमें टांग न अड़ाती। लेकिन प्रीता परल चोरी का इल्जाम लगाने और पुलिस को बुलाकर प्रीता की गिरफ्तारी करवाने में उसने सारा वक्त ले लिया। ये तो करण की मां राखी सही समय पर आ कर प्रीता को बचा लेती है। वह बताती है कि सारा दोष शर्लिन का है क्योंकि वह झूठ बोल रही है कि हार प्रीता ने चुराया है। इसके बाद सब शर्लिन से सवाल करने लगते हैं कि आखिर वह प्रीता को क्यों फंसाना चाहती है।शो अब काफी इंट्रस्टिंग हो चुका है। आने वाले एपिसोड में अभी और भी हाई वोल्टेज ड्रामा बाकी है।