Kumkum Bhagya: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। लॉकडाउन के बाद जल्द ही फैंस को नए एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा की ऑनस्क्रीन बेटी रिया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नैना सिंह को ‘कसौटी जिंदगी के 2’ फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी रिप्लेस कर सकती हैं।

एक वेब पोर्टल में छपी रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने रिया के किरदार के लिए पूजा बनर्जी को अप्रोच किया है और एक्ट्रेस ने इस रोल में इंटरेस्ट भी दिखाया है। हालांकि अभी तक मेकर्स या फिर पूजा की तरफ से इस बात की पुष्टि नही की गई है। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो जल्द ही फैंस को नई रिया देखने को मिल सकती है। हाल ही में पूजा बनर्जी को ALT बालाजी की वेब सीरीज ‘कहने को हमसफर हैं 3’ में देखा गया था।

अपने रोल से खुश नही थीं नैना सिंह: नैना सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव पर कुमकुम भाग्य सीरियल छोड़ने के पीछे की वजह के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैंने सीरियल इस वजह से छोड़ दिया क्योंकि मैं कुछ बेहतर करना चाहती थी। मुझे नही लगता शो में मेरे किरदार में मेरे लिए ज्यादा कुछ करने को बचा था। रिया का किरदार जो मैं निभा रही थी वो काफी लिमिटेड था जो मुझे पसंद नही था। इस वजह से मैंने कुमकुम भाग्य को छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया है।’

सृति झा हैं काफी उत्साहित: सृति झा यानी शो की प्रज्ञा शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। प्रज्ञा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि सेट पर वापस लौटकर एक बार फिर साथ में शूटिंग करना सुरक्षित रहेगा। शूटिंग के दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया गया है। मैंने अकेले शूटिंग करते हुए खुद अपना मेकअप किया, बाल संवारे, खुद ही लाइटिंग व्यवस्था की, फ्रेम सेट की और अपने मोबाइल फोन पर शॉट्स रिकॉर्ड किए।’