Kumkum Bhagya Spoiler Alert: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ ले चुकी है जहां एक ओर शो में प्रज्ञा और अभि के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ ऐसा लगता है कि रणबीर और प्राची भी एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी मजेदाक ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। रणबीर और प्राची ने माया के गंदे गेम प्लान के पीछे असली मास्टरमाइंड को पकड़ने का फैसला किया है।
जब माया और रणबीर की शादी का ऐलान किया जाता है तब रिया माया का सामना करती है। दिलचस्प बात यह है कि जब रिया ने माया का सामना किया और रणबीर के साथ शादी की करने के लिए उसे थप्पड़ मारा, प्राची ने चुपके से उसका कबूलनामा रिकॉर्ड कर लिया। प्राची और रणबीर को अंत में माया के खिलाफ सबूत मिल जाएंगे जिससे ये बात साबित हो जाएगी कि रणबीर बेकसूर है।
वहीं अगर बीते एपिसोड की बात करें तो कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि रणबीर, माया से कहता है कि उसे बिल्कुल भी बुरा नहीं लग रहा है। रणबीर कहता है कि वो खुश है कि अब वो उससे शादी कर सकेगा। रिया ने माया को रणबीर से शादी करने से मना करने के लिए कहा। माया कहती है कि वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि वह रणबीर से शादी करना चाहती है। रिया गुस्से में आकर माया को थप्पड़ मार देती है।
रणबीर के परिवारवालों की मदद करने के लिए अभि कहता है कि वो एक राजनेता को जानता है जो माया के पिता से अधिक शक्तिशाली है। वो माया के साथ रणबीर की सगाई को रोकने में मदद करने का फैसला करता है।

