Kumkum bhagya natak: अभि और प्रज्ञा एक दूसरे को परेशान करने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। अभि और प्रज्ञा दोनों ही एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं लेकिन कभी भी खुलकर इस बात का जिक्र नही करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है जब प्रज्ञा लव वाले कार्ड की तलाश करते-करते अभि के बिस्तर के नीचे चली जाती है। प्रज्ञा बिस्तर के नीचे कार्ड की तलाश कर रही होती है कि अचानक अभि को भनक लग जाती है।
प्रज्ञा को परेशान करने के लिए अभि भी बिस्तर के नीचे चला जाता है और उससे पूछता है कि तुम मेरे बिस्तर के नीचे क्या कर रही हो। प्रज्ञा, अभि से बातों को घुमाते हुए कहती है कि वो कुछ पर्सनल सामान की तलाश कर रही है। अभि को कार्ड के बारे में पता चल जाता है और वो प्रज्ञा से कहता है कि कहीं तुम इसको तो नही तलाश रही। अभि के हाथ में कार्ड देखकर प्रज्ञा उसे लेने की कोशिश करती है। इस बीच अभि खिड़की पर लटके हुए चमगादड़ को देखता है।
चमगादड़ को देख अभि और प्रज्ञा दोनों डर जाते हैं और बिस्तर के नीचे से निकलकर उसपर हमला कर देते हैं। इस दौरान अभि और प्रज्ञा काफी मस्ती करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है। कुमकुम भाग्य को फैंस का काफी प्यार मिलता है यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है।
कुमकुम भाग्य की कहानी अभि और प्रज्ञा के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस अभि और प्रज्ञा के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को काफी पसंद करते हैं। इसी क्रम में हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं अभि और प्रज्ञा के बीच दिखाए गए वही हसीन पल जिसे देखकर आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे।