Kumkum bhagya natak: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है। कुमकुम भाग्य को फैंस का काफी प्यार मिलता है यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। कुमकुम भाग्य की कहानी अभि और प्रज्ञा के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस अभि और प्रज्ञा के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को काफी पसंद करते हैं। इसी क्रम में हम लेकर आए हैं अभि और प्रज्ञा के बीच दिखाए गए वही हसीन पल जिसे देखकर आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे।
अभि और प्रज्ञा के बीच रिश्ते शुरुआत से ही उतार चढ़ाव से भरे हुए हैं। अभि और प्रज्ञा दोनों ही एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं लेकिन कभी भी खुलकर इस बात का जिक्र नही करते हैं। कुमकुम भाग्य की कहानी उस वक्त दिलचस्प मोड़ ले लेती है जब अभि और प्रज्ञा एक गेस्ट हाउस में रुके होते हैं और वहां पर उनके साथ कुछ अजीब सी घटनाएं होने लगती हैं। रात के अंधेर में माहौल कुछ ऐसा बन जाता है कि ऐसा प्रतीत होने लगता है कि वहां पर भूत है।
अभि को भूत से बेहद डर लगता है जिसके चलते वो खुद की जान बचाने के लिए प्रज्ञा को गले लगा लेता है। वहीं दूसरी तरफ अंधेरे से प्रज्ञा भी काफी डरी हुई होती है और वो अभि से कहती है कि आप मर्द हैं खुद सामने आएं और मेरी जान बचाएं न कि मेरे पीछे छिपकर खुद को बचाएं। अभि, प्रज्ञा से कहता है कि वो रॉकस्टार है उसका बचना ज्यादा आवश्यक है। अभि कहता है, ‘प्रज्ञा वो भूत और कोई नही बल्कि तुम्हारा भाई ही है। वो तुम्हें कुछ नही करेगा।’
इस बीच अभि और प्रज्ञा किसी की आवाज सुनते हैं और उस आवाज के पीछे जाने का फैसला करते हैं। अभि और प्रज्ञा ये जानकर हैरान होते हैं कि वॉचमैन जानबूझकर उन दोनों को डराने की कोशिश कर रहा होता है। अभि-प्रज्ञा वॉचमैन को फोन पर किसी से ये कहते हुए सुनते हैं कि, ‘इस वक्त होटल में नया कपल आया है जो काफी डरा हुआ है और मुझे उन्हें डराने में काफी मजा आ रहा है।’ अभि-प्रज्ञा वॉचमैन की इस हरकत पर जमकर उसकी क्लास लगाते हैं।