Kumkum Bhagya preview, May 20, 2019: टीआरपी की रेस में ‘कुमकुम भाग्य’ शो टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल बना हुआ है। दर्शक अभि और प्रज्ञा की लव कैमेस्ट्री को बुरी तरह से मिस कर रहे थे। ऐसे में अब ये जोड़ी एक बार फिर से छोटे पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। दरअसल, शो में अभि और प्रज्ञा दोनों को एक दूसरे की ‘जुदाई’ सेहनी पड़ रही थी। लेकिन अब दोनों काफी समय के बाद प्रज्ञा और अभि एक दूसरे के आमने सामने आएंगे। दोनों एक दूसरे को लंबे अरसे के बाद देख कर कैसे रिएक्ट करेंगे, दर्शक इस सीन को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।
मेकर्स ने शो को और भी इंट्रस्टिंग बनाने के लिए अभि और प्रज्ञा को इस मोड़ पर ला खड़ा किया है। ऐसे में एक बार फिर से शो में अभि-प्रज्ञा की मुलाकात होगी। हालांकि प्रज्ञा और प्राची दोनों शो में दिल्ली पहुंच चुकी हैं। तो वहीं अभि-रेहा और प्रज्ञा-प्राची एक दूसरे को आमने-सामने देखते-देखते रह गए। लेकिन अभि और प्रज्ञा को एक ही शहर में होने का अहसास हो गया है।
ऐसे में एक प्रोमो सामने आया है जिसमें तेज हवाओं के बीच अभि-प्रज्ञा की मुलाकात होते हुए दिखाया जा रहा है। प्रज्ञा जहां अभि को अपने सामने पाकर मन ही मन सवाल पूछती नजर आती है- ‘हर पल करती थी खुद से तुम्हारी बात।’
तो वहीं अभि भी छलकती आंखों से कहता है- ‘दिल चाहता था बस थामे रहूं तुम्हारा हाथ’। इसके बाद दोनों एक दूसरे के गले लग जाते हैं, देखें अभि और प्रज्ञा के बीच की दूरियां हो रही हैं कम…
बता दें, आने वाले इस एपिसोड को लेकर दर्शकों के मन में काफी एक्साइटमेंट है। फैन्स अभि और प्रज्ञा की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं। फैन्स ने ऐसे में इस शो को टीआरपी की रेस में टॉप 5 शोज में ला खड़ा किया है।

