Shikha Singh: छोट परदे का लोकप्रिय धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ (KumKum Bhagya)  में आलिया का किरदार निभाने वाली शिखा सिंह इन दिनों पति के साथ आयरलैंड में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस दौरान शिखा सिंह ने आयरलैंड के मोहेर में अपने परिवार के स्वास्थ्य और खुशियों की कामना के साथ साथ अपने शो कुमकुम भाग्य के लिए ‘कुमकुम बैंड’ भी बांधा। शिला सिंह ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-‘काउंटिंग माय ब्लेसिंग। आज एक मजेदार बात हुई। मैं आयरलैंड के मोहेर क्लिफ पर हूं। कहते हैं यहां के ऊंचाई पर पहुंच कर बैंड बांधने से ब्लेसिंग मिलती है। मैंने भगवान को अच्छी फैमिली, स्वास्थ्य और खुशियों के लिए शुक्रियादा किया। और फिर मैंने अपना कुमकुम भाग्य बैंड लिया और इस प्यारे करियर का भी धन्यवाद किया। मैंने पति करण शाह की तरफ देखा और उन्हें एक किस पास किया।’

बता दें शिखा सिंह इस समय पति करण शाह के साथ आयरलैंड की खूबसूरत वादियों में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहीं हैं। वह अक्सर छुट्टियां बिताने यूरोप जाया करती हैं। इससे पहले उन्होंने वियतनाम का टूर किया था। शिखा सिंह कुमकुम भाग्य में अभि की बहन का किरदार निभाती हैं। धारावाहिक में उनका किरदार भी काफी नेगेटिव रहता है। हालांकि उनकी एक्टिंग की दर्शक काफी तारीफ करते हैं। शिखा सिंह ने साल 2016 में करण शाह से शादी रचाई। दोनों की शादी गुजराती रीति-रिवाज से हुई थी। करण शाह पेशे से पायलट हैं। शिखा सिंह ने छोटे परदे पर अपने करियर की शुरुआत ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ धारावाहिक से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘न आना इस देश लाडो’, ‘फुलवा’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘महाभारत’ जैसे धारावाहिकों में भी काम कर चुकीं हैं। इस समय वह कुमकुम भाग्य को लेकर काफी सुर्खियां बंटोर रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)