Kumkum Bhagya: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है ऐसे में कुमकुम भाग्य में आलिया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शिखा सिंह के शो को छोड़ने की खबर सामने आ रही है। टैली चक्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार शिखा सिंह शो से अलविदा कहने जा रही हैं। शिखा को रिप्लेस करने के लिए मेकर्स ने तलाश शुरू कर दी है और खबरों की मानें तो आलिया के किरदार में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस बरखा सेन गुप्ता नजर आ सकती हैं।
हालांकि अभी तक मेकर्स या फिर बरखा की तरफ से इस खबर को लेकर किसी तरह का बयान सामने नही आया है। बरखा ने एक्टिंग की शुरुआत 2004 से की थी। बरखा टीवी सीरियल परवरिश, कुछ खट्टी कुछ मीठी, संकटमोचन महाबली हनुमान, नामकरण जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें रणवीर सिंह स्टारर फिल्म गोलियां की रासलीला राम-लीला में भी देखा गया था। नामकरण टीवी सीरियल में बरखा के किरदार को काफी पसंद किया गया जिसके चलते उनके ढेरों फैंस बने।
शिखा सिंह ने दिया बेटी को जन्म: बता दें कि शिखा सिंह पहली बार मां बनी हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी को जन्म दिया है जिसका नामकरण भी हो चुका है। शिखा ने इंस्टाग्राम पर न सिर्फ अपनी बेटी की झलक फैंस के साथ साझा की है बल्कि उसका नाम भी बताया है। सोशल मीडिया पर शिखा को फैंस ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। शिखा सिंह को निगेटिव रोल में काफी पसंद किया जाता है।
कुमकुम भाग्य दोबारा शुरू होने को लेकार बेताब हैं सृति झा: सृति झा यानी शो की प्रज्ञा शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। प्रज्ञा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि सेट पर वापस लौटकर एक बार फिर साथ में शूटिंग करना सुरक्षित रहेगा। शूटिंग के दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया गया है। मैंने अकेले शूटिंग करते हुए खुद अपना मेकअप किया, बाल संवारे, खुद ही लाइटिंग व्यवस्था की, फ्रेम सेट की और अपने मोबाइल फोन पर शॉट्स रिकॉर्ड किए।’