Kumkum Bhagya 4 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद रहे हैं। शो की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है रणबीर प्राची के प्यार में था इस बात से तो सब वाकिफ हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि प्राची भी रणबीर के प्यार में अपना दिल हारती जा रही है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्राची रणबीर से कहती है कि उसे डर है कि अगर वो वास्तव में माया से शादी कर लेता है तो फिर वो उससे बात नहीं करेगा।
इस दौरान प्राची की आंखों में रणबीर के लिए प्यार साफ-साफ नजर आता है। प्राची को इस कदर भावुक देख रणबीर कहता है कि वो किसी के लिए भी प्राची से बात करना बंद नहीं करेगा उसकी लाइफ में प्राची की एक अलग जगह है। रणबीर प्राची से कहता है कि वो अपने जीवन में माया को नहीं आने देगा लेकिन कहीं न कहीं इस दौरान रणबीर के चेहरे पर थोड़ी बहुत शिकन नजर आ रही होती है जिसे प्राची पहचान जाती है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना काफी मजेदार होने वाला है कि प्राची रणबीर को बचाने का कोई रास्ता निकाल पाती है या नहीं।
वहीं अगर कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माया का परिवार फिर से रणबीर के घर पहुँचता है। उन्होंने उसे चेतावनी देते हुए कहा कि माया जिस परिवार से जुड़ रही थी और जिन्होंने उसका रिश्ता ठुकराया था अब वो मर चुका है। माया के पिता रणबीर के परिवार को धमकाते हुए कहते हैं कि अगर रणबीर ने माया से शादी नहीं की तो उनके साथ भी ऐसा होगा।
रिया ने प्राची को रणबीर के साथ गलत हरकत के लिए दोषी ठहराया और पल्लवी उसका समर्थन करती है। वह कहती है कि रिया रणबीर को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्राची उसे बचाने के लिए रणबीर को बर्बाद कर रही है। प्राची इसे बुरी तरह से लेती है और ऑफिस में पूरे दिन के लिए रणबीर से दूर रहती है। रणबीर को पता चलता है कि रिया ने जो कुछ बताया उससे प्राची प्रभावित है। वह उसे समझाने की कोशिश करता है कि वह उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है।