Kumkum Bhagya 28 Feb 2020, Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ ले चुकी है। जहां पहले ऐसा लग रहा था कि रणबीर और प्राची के बीच सबकुछ ठीक हो रहा है और जल्द ही दर्शकों को दोनों के बीच लव स्टोरी देखने को मिलेगी लेकिन इसके विपरीत एक बार फिर रणबीर के जीवन में मुश्किलों ने एन्ट्री कर ली है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि रणबीर, माया से कहता है कि उसे बिल्कुल भी बुरा नहीं लग रहा है। वह कहता है कि वह खुश है कि अब वह उससे शादी कर सकेगा।
वहीं प्राची ने चुपके से इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। रिया ने माया को रणबीर से शादी करने से मना करने के लिए कहा। माया कहती है कि वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि वह रणबीर से शादी करना चाहती है। रिया गुस्से में आकर माया को थप्पड़ मार देती है। अब ये देखना मजेदार होने वाला है कि क्या प्राची ये पता चल जाएगा कि रिया माया की मदद कर रही है?
वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि रणबीर के पिता विक्रम को लगता है कि अब उन्हें कोई भी परेशानी से बाहर नहीं निकाल सकता है। अभि कहता है कि वह एक राजनेता को जानता है जो माया के पिता से अधिक शक्तिशाली है। वह माया के साथ रणबीर की सगाई को रोकने में मदद करने का फैसला करता है।
जब रणबीर प्राची को घर छोड़ देता है तो उसे लगता है कि उसकी योजना गलत हो गई और उसने रणबीर को और परेशानी में डाल दिया। वह उसे जल्द ही इस झंझट से निकालने का वादा करती है। प्राची अपने परिवार को बताती है कि उसे नहीं पता कि वह बिना किसी योजना के रणबीर की मदद कैसे करने जा रही है। आलिया रिया को माया को कॉल करने और सगाई न करने के लिए कहती है लेकिन माया रिया की कॉल को अनदेखा कर देती है।