Kumkum Bhagya 27 Feb 2020, Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ पर आ चुकी है। प्राची, रणबीर से प्यार करती है लेकिन वो इस बात का इजहार खुलकर नहीं कर पा रही है। फिलहाल शो में प्रज्ञा और अभि के अलावा रणबीर और प्राची के बीच लव एंगल को दिखाया जा रहा है जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। कुमकुम भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यहीं से शुरुआत होगी रणबीर और प्राची के बीच प्यार की।
कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्राची रणबीर की कार में बैठी है, जहां वह उससे कहती है कि वो उसे किसी भी हाल में असहाय नहीं छोड़ेगी। प्राची रणबीर के साथ इस मुश्किल दौर में रहने का वादा करती है। प्राची, रणबीर का हाथ पकड़ कर कहती है कि वो उसे कभी भी किसी भी हाल में अकेला नहीं होने देगी चाहे जो कुछ भी हो जाए। प्राची को रणबीर से प्यार तो है लेकिन अब ये देखना काफी मजेदार होने वाला है कि उसे कब इस बात का एहसास होगा और वो अपने दिल की बात कह पाएगी।
वहीं अगर कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि प्राची रणबीर के साथ जाने के लिए सहमत हो जाती है और बताती है कि सगाई की पार्टी में क्या हुआ था। रणबीर प्राची को उसके घर के रास्ते पर पिक अप करता है। हालांकि, माया के माता-पिता पहले से ही वहां मौजूद हैं यह देखकर वे चौंक जाते हैं। माया के पिता उन्हें वीडियो दिखाते हैं जहां रणबीर माया को प्रपोज कर रहा है।
माया के पिता मांग करते हैं कि रणबीर माया से तीन दिन के भीतर सगाई कर ले। जब रणबीर ऐसा करने से मना कर देता है तो माया के पिता ने उन्हें मारने की धमकी दी क्योंकि वह एक शक्तिशाली राजनेता हैं। रणबीर का परिवार घबरा जाता है और रणबीर और माया की सगाई के लिए सहमत हो जाता है।