Kumkum Bhagya 18 Feb 2020, Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की कहानी काफी रोमांचक मोड़ पर आ खड़ी हुई है। जहां एक ओर रणबीर, प्राची को पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है वहीं दूसरी तरफ अभि, प्रज्ञा के साथ अपने रिश्तों में हुई खटास को कम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। कुमकुम भाग्य की कहानी फिलहाल अभि-प्रज्ञा और रणबीर-प्राची के लव एंगल के इर्द गिर्द घूम रही है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि अभि उस सगाई वाले हॉल में जाता है जहाँ सरिता खानपान कर रही है।

अभि, विक्रम को बताता है कि वो प्राची की मां को उनके होटल में कॉफी शॉप खोलने के लिए मना लेगा। अभि और प्रज्ञा मुड़ जाते हैं और एक बार फिर से दोनों का सामना हो जाता है। दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए प्यार साफ देखा जा सकता है लेकिन एक बार फिर अभि खुदको बेबस पाता है और चाहते हुए भी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मौके पर अभि और प्रज्ञा अपनी गलतफहमी दूर करेंगे या नहीं।

वहीं प्राची रणबीर की कार के सामने खड़ी होती है और उससे उसे जाने देने के लिए कहती है। रणबीर, प्राची से कहता है कि वह उसे पकड़ नहीं रहा है बल्कि उसका दुपट्टा दरवाजे में फंस गया है। रणबीर दुपट्टे को बाहर निकालने की कोशिश करता है लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है कि दोनों एक दूसरे को देखने लगते हैं। कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रज्ञा ने फूल को बेंच पर ही छोड़ दिया जो अभि ने उसके लिए खरीदे थे।

हालांकि, वह परेशान है क्योंकि अभि उससे बात नहीं कर रहा है। प्राची माया को फोन पर किसी से बात करते हुए देखती है और वह रणबीर से उसका पीछा करने के लिए कहती है। माया ने उससे बात करने के लिए रिया को एक मॉल में बुलाया है। माया रिया से कहती है कि वह अगले दिन सगाई कर रही है। माया, रिया को उसे हीरे का हार देने के लिए मजबूर करती है अगर वह अभी भी उसकी मदद चाहती है। रणबीर और प्राची रिया को माया से बात करते हुए पाते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि रिया भी माया को डांट रही है। अभि, विक्रम से कहता है कि वह प्राची की माँ को उनके होटल में एक कैफे खोलने के लिए राजी करेगा।