Kumkum Bhagya 13 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा के बीच बढ़ रही नजदीकियां फैंस के चेहरे पर मुस्कान ले आई हैं। इस वक्त कुमकुम भाग्य की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है जहां एक ओर अभि और प्रज्ञा के बीच लव एंगल दिखाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ रणबीर और प्राची के दिल भी मिलते हुए नजर आ रहे हैं। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि के चेहरे पर कोई पीला रंग फेक देता है।
खुद पर रंग लगा देख अभि गुस्से में आ जाता है और बदले में गुलाबी रंग की एक ट्रे उठाता है और उस व्यक्ति की ओर फेंकता है जो उस पर रंग डालता है। गुलाबी रंग उस व्यक्ति की जगह प्रज्ञा के चेहरे पर जा लगता है। अभि उससे माफी मांगने के लिए दौड़ता है जबकि प्रज्ञा उसके चेहरे को अपने हाथ से ढंक लेती है। अभि को पता नहीं होता कि उसने जिसपर रंग डाला है वो कोई और नहीं बल्कि उसकी प्रज्ञा है। हालांकि अभि को ऐसा एहसास हो जाता है कि वो प्रज्ञा को देख रहा है। क्या अभि और प्रज्ञा फिर मिलेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्राची रणबीर के साथ होली खेलती है और फिर पार्टी में उनके साथ डांस करती है। माया, रणबीर को प्राची के साथ डांस करते हुए देखती है और ईर्ष्या करती है। प्रज्ञा किचन में मीरा से मिलती है और उससे पूछती है कि वह किसके बारे में सोच रही है। जल्द ही मीरा और प्रज्ञा दोनों उस शख्स के बारे में बात करना शुरू कर देती हैं जिन्हें वे प्यार करते हैं।
इस दौरान दोनों को यह महसूस नहीं होता कि वे दोनों ही अभि के बारे में बात कर रहे हैं। जब अभि रसोई से गुजरता है, तो वह प्रज्ञा की आवाज सुनता है। तभी प्रज्ञा जमीन पर एक कटोरा गिराती है और अभि उसे देखने में असमर्थ होता है क्योंकि वह कटोरा लेने के लिए नीचे झुक जाती है। प्रज्ञा रणबीर और प्राची की मदद करती है और उन्हें माया को शराब के नशे में चूर होकर सच कबूल करने के लिए कहती है।