Kumkum Bhagya 12 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है। अभि, प्रज्ञा के अलावा दर्शकों को रणबीर और प्राची के बीच भी लव एंगल देखने को मिल रहा है। फिलहाल शो में चल रही कहानी को फैंस काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रणबीर और प्राची डांस करते हैं और साथ में होली खेलते हैं। इस बीच, प्रज्ञा किचन में मीरा से मिलने जाती है।
मीरा, प्रज्ञा से होली न खेलने का कारण पूछती है। दरअसल प्रज्ञा ने ये फैसला किया था कि वो इस बार अभि से दूर होने के चलते होली नहीं खेलेगी। प्रज्ञा मीरी को होली न खेलने की वजह बताती है। प्रज्ञा का जवाब सुन मीरो को कहीं न कही ऐसा महसूस हो जाता है कि अभि और प्रज्ञा का कुछ कनेक्शन जरूर है। अब ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि क्या मीरा को अभि और प्रज्ञा के बारे में सच पता चल पाएगा या नहीं लेकिन जो भी हो दर्शकों के लिए अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है।
वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्राची होली पार्टी के लिए रणबीर के घर जाने के लिए प्रज्ञा को समझाने की कोशिश करती है। अपनी बेटी की खातिर, प्रज्ञा एक शर्त के साथ प्रस्ताव स्वीकार करती है कि वह होली नहीं खेलेगी। अगले दिन, प्राची का परिवार रणबीर के घर पहुँचता है। जैसे ही वे रणबीर के घर पहुंचते हैं, प्रज्ञा होली के दौरान अभि के साथ अपनी सभी पुरानी यादों को याद करने लगती है। वह इस बात से अनजान है कि अभि भी पार्टी में मौजूद है।
इस बीच, अभि उस पार्टी में पहुंचता है जहां कोई उसे गले लगाता है और गलती से उसके कपड़ों पर बहुत कम रंग गिरता है। वह क्रोधित हो जाता है और अपनी पोशाक बदलने के लिए अपने कमरे में जाता है। उसी समय, मीरा उसके पीछे जाती है और उसके कपड़े खोजने में मदद करती है। जबकि, प्राची और रणबीर पार्टी में एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं जहां प्राची रणबीर को चुनौती देती है कि वह उसे रंग लगा के दिखाए आखिरकार प्राची चुनौती जीत जाती है।