Kumkum Bhagya: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुमकुम भाग्य को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि संजू प्राची को बचाने गुंडों के अड्डे पर पहुंच तो जाता है। लेकिन उसका प्राची को बचाना मुश्किल लग रहा है।
संजू प्राची से बेहद प्यार करता है और वो उसी के लिए होशियारपुर से दिल्ली आया है। संजू, प्राची को बचाने जाएगा तो लेकिन इस दौरान हो सकता है कि उसे प्राची देख ले और ऐसे में संजू दुविधा में फंसता नजर आएगा क्योंकि प्राची ने हत्या होते हुए देख लिया है और अगर वो उसे वहां से जाने देता है तो फिर ऐसे में उसका फंसना तय है। संजू ऐसे में खुदको बचाने के लिए प्राची को मारने की कोशिश करता हुआ नजर आ सकता है।
वहीं प्रज्ञा और रणबीर लगातार प्राची का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही उनकी इस कोशिश में अभि भी उनका साथ देता नजर आएगा। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या संजू, प्राची को प्यार के चलते छोड़ देगा या फिर खुद की जान बचाने के लिए उसकी हत्या कर देगा।
कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रज्ञा और रणबीर प्राची की तलाश में पुलिस स्टेशन जाते हैं। इस दौरान प्रज्ञा और रणबीर पुलिस का सवाल सुन असहज महसूस करते हैं पुलिस को लग रहा होता है कि रणबीर, प्राची का बॉयफ्रैंड है जिसके चलते वो प्रज्ञा से पूछता है कि रणबीर प्राची का क्या लगता है।
वहीं पिछले एपिसोड में हमें देखने को मिला था कि अभि, सरिता को फोन करता है और उसे पता चलता है कि प्राची न केवल लापता है बल्कि प्रज्ञा, रणबीर के साथ उसको ढूढ़ने गई है। प्राची अपहरणकर्ताओं के पास है और वो लोग उससे कहते हैं कि अब उसका बच कर जाना नामुमकिन है और उसकी मौत तय है। वहीं आलिया, अभि के समझाने के बावजूद भी रिया को भड़काती हुई नजर आती है।
