कियारा आडवाणी ने अपने करियर के शुरुआत साल 2014 में फिल्म फगली से की थी, लेकिन उन्हें पहचान नेटफ्लिक्स पर करण जौहर की शॉर्ट फिल्म सिरीज लस्ट स्टोरीज से मिली। इसमें कियारा काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं। लेकिन क्या कोई जानता है कि ये रोल पहले कृति सैनन को ऑफर किया गया था? जी हां! हाल ही में करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में इसका खुलासा किया।
मां के कहने पर कृति ने ठुकराया था करण का ऑफर
करण जौहर के शो में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर गेस्ट बनकर पहुचे थे। इस दौरान करण ने बताया कि लस्ट स्टोरीज में वो पहले कृति को लेना चाहते थे। लेकिन एक्ट्रेस की मां नहीं चाहती थी कि वो इतना बोल्ड सीन करें। करण ने कहा,”मैंने ये रोल कृति सैनन को ऑफर किया था और उसने कहा कि उसकी मां नहीं मानीं।” करण ने बताया कि इस सीक्वेंस में फीमेल लीड को बेबाक होने की जरूरत थी, जो अपने परिवार के सामने कुछ ऐसा करने वाली थी जो काफी बोल्ड था।
रोल के बारे में सुनकर जोन आउट हो गई थीं कियारा
करण ने बताया कि इसके बाद उन्हें लगने लगा था कि इस रोल के लिए कोई नहीं मानेगा, क्योंकि हर किसी की मां इस बोल्ड रोल के लिए मना ही करेगी। उन्होंने कहा कि ये वास्तव में एक बहुत ही सशक्त कहानी है जो एक महिला के आनंद के अधिकार के बारे में है।
करण ने कहा,’ मैं कियारा से मनीष मल्होत्रा के घर पर मिला, और मैंने उसे देखा, मैं उसे जरूर जानता था लेकिन मैं उसे तब आलिया आडवाणी के नाम से जानता था। तो मैं उसे मिला और मैंने पूछा, ‘क्या आप कल आकर एक शॉर्ट फिल्म के लिए मुझसे मिल सकते हैं। वो आई और जब उसने रोल के बारे में सुना तो वो थोड़ा जोन आउट हो गई।”
हालांकि कियारा ने ऑफर के लिए हां कह दिया। क्योंकि वो करण के साथ काम करना चाहती थीं तो उन्होंने इस बोल्ड रोल के लिए मना नहीं किया। इस शॉर्ट फिल्म में कियारा विकी कौशल के साथ दिखाई गई हैं। इसपर कियारा ने कहा कि हालांकि ये फिल्म थी और कई लोगों ने मुझे इसमें नोटिस किया। लेकिन मैंने फिल्म सिर्फ इसलिए साइन की थी, क्योंकि मैं करण के साथ काम करना चाहती थी। उनके साथ काम करने के बाद मैं और आगे बढ़ पाई हूं।
आपको बता दें कि कियारा आडवाणी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन जिन फिल्मों में उन्हें ज्यादा पसंद किया गया वो हैं, ‘कबीर सिंह’, ‘शेरशाह’, ‘गुड न्यूज’ और हाल ही में आई फिल्म ‘जुग-जुग जियो।’ इस फिल्म में वरुण धवन के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया।