‘कॉफी विद करण’ चैट शो एक बार फिर से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहा है। शो के पांचवे सीजन में ‘डियर जिंदगी’ स्टार्स शाहरुख खान और आलिया भट्ट दिखाई दिए थे। अब करण जौहर इस शो का छठा सीजन लेकर वापस आ रहे हैं। इस शो में अब तक ऐसे कई एपिसोड्स सामने आ चुके हैं जिसमें स्टार्स कंट्रोवर्शियल कमेंट्स करते नजर आए हैं। आइए जानते हैं करण जौहर के ‘कॉफी विद करण’ के सेट पर ऐसे ही कुछ कंट्रोवर्शियल कमेंट्स के बारे में जिन्हें देकर स्टार्स सुर्खियों में आ चुके हैं।

1. चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के दूसरे सीजन में करीना कपूर करण जौहर की मेहमान बन कर पहुंची थीं। ऐसे में उनसे सवाल किया गया था कि जब जॉन अब्राहम का नाम उनके सामने आता है तो उनके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है। ऐसे में एक्ट्रेस करीना कपूर ने जवाब दिया था- एक्सप्रेशनलेस। गौरतलब है कि उस जमाने में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ऐसे में जब इस सवाल के जवाब के बारे में बिपाशा से पूछा गया तो उन्होंने भी करीना पर पलटवार करते हुए कहा था- ‘उनके पास तो बहुत सारे एक्सप्रेशन्स हैं।’

करीना कपूर (फोटोसोर्स: @therealkareenakapoor)

2. करीना ने करण के शो में प्रियंका को लेकर भी कंट्रोवर्शियल बयान दिया था। करीना से पूछा गया था कि अगर वह प्रियंका चोपड़ा का इंटरव्यू करेंगी तो उनसे क्या सवाल पूछेंगी। ऐसे में करीना कपूर ने कहा था, ‘ उन्हें ये एक्सेंट (उच्चारण) कहां से मिला’

करीना कपूर (फोटोसोर्स: @therealkareenakapoor)

3.करण के शो कॉफी विद करण के चौथे सीजन में सलमान खान पहुंचे थे। तब सलमान खान ने करण के शो में अपने वर्जिन होने की बात कही थी। ऐसे में सलमान के फैन्स के बीच यह बहस का मुद्दा बन गया था।

https://www.instagram.com/p/Bmrird4Hea6/?

4. दीपिका पादुकोण करण के शो में तब पहुंची थीं, जब उनका रणबीर कपूर के साथ ताजा-ताजा ब्रेक-अप हुआ था। ऐसे में करण के सवालों की झड़ी में सोनम का नाम लिया गया। वहीं इस दौरान दीपिका ने ‘कॉन्डम’ वाला स्टेटमेंट दिया था।

https://www.instagram.com/p/Bk_ylyPBQ6s/?

5. प्रियंका चोपड़ा पर करीना के कमेंट के बाद पीसी ने भी शो में पहुंच कर करीना के सवाल का जवाब दिया था। करीना ने जब प्रियंका के उच्चारण वाला कमेंट किया तब प्रियंका ने जवाब में कहा- उन्हें यह एक्सेंट वहीं से मिला है जहां से सैफ अली खान को मिला है।

6. अभय देओल ने सोनम कपूर और रेहा कपूर के साथ फिल्म ‘आयशा’ में काम किया था। इस दौरान अभय ने फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाया था कि अभय को फिल्म के प्रमोशन्स से काफी दूर रखा गया था। ऐसे में जब अनिल कपूर करण के शो में पहुंचे थे। तो उन्होंने शो में अभय देओल पर कमेंट किया था। अनिल ने कहा था- ‘उन्हें मदद की जरूरत है।’

7. सोनम कपूर करण के शो के चौथे सीजन में अपने पापा अनिल कपूर के साथ पहुंची थीं। ऐसे में एक्ट्रेस से उनकी एक्टिंग को लेकर होने वाली आलोचना पर सवाल पूछा गया था। तभी एक्ट्रेस ने जवाब में कहा था- अगर आप गुड लुकिंग नहीं हैं तो आप अच्छे एक्टर हैं। अगर आप सामान्य दिखाई देते हैं और आप लाउड होकर बोलते हैं तो मतलब आप अच्छे एक्टर हैं।’

8. करण जौहर के शो में पहुंच कर शाहरुख खान ने कहा था- अगर सलमान खान मुझसे नाराज हैं तो 100% मेरी ही गलती होगी।’


https://www.jansatta.com/entertainment/