करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan)का सातवां सीजन हमेशा की तरह सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार भी सेलिब्रिटीज करण के मजेदार सवालों से बच नहीं पा रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और वरुण धवन नजर आने वाले हैं, जिसका वीडियो डिज्नी हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज हो कर दिया है। वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि ये एपिसोड भी काफी दिलचस्प होने वाला है।
करण से सवाल पर अनिल ने दिया बोल्ड जवाब
‘कॉफी विद करण’ के प्रोमो की शुरुआत करण जौहर के सवाल से होती है। वो अनिल कपूर से तीन ऐसी चीजें बताने को कहते हैं जो उन्हें जवां महसूस कराती हैं। अनिल इसपर जवाब देते हुए कहते हैं,’सेक्स, सेक्स, सेक्स’। ये सुनते ही वरुण धवन और करण जोर से हंसने लगते हैं। वीडियो में जल्दी से अनिल को वापस दिखाया जाता है, जहां वो कहते हैं कि,’ये सब स्क्रिप्टेड है।’
इसके अलावा करण ने अनिल से शादी में चीटिंग के बारे में उनकी राय पूछी। जिसपर अनिल ने बड़ी ही विनम्रता से कहा कि वो हमेशा बहुत ईमानदार रहे हैं।
दीपिका और कटरीना के साथ बच्चे दिखेंगे वरुण
ट्रेलर में करण ने वरुण से पूछा कि वो कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में से किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहेंगे? इसपर वरुण कहते हैं,”मुझे हमेशा कहा जाता है कि मैं एक बच्चे की तरह दिखता हूं, ऐसा हो सकता है …” वो अपनी बात पूरी करें इससे पहले करण उनसे बीच में रोकते हुए पूछते है, “क्या आपको लगता है कि वे आपसे बड़ी दिखती हैं? इसपर वरुण तुरंत बोले,”नहीं मैं उनसे छोटा दिखता हूं।” करण ने उनसे फिर से पूछा, ‘इसका मतलब है कि वे आपसे बड़ी दिखती हैं।’
वीडियो में अपकमिंग एपिसोड के रेपिड फायर राउंड का कुछ हिस्सा भी दिखाया गया। करण ने वरुण धवन से कई सवाल पूछे। जैसे सेल्फी का दीवाना कौन है? गपशप? गलत स्क्रिप्ट चुनना? अजनबियों के साथ फ्लर्ट?” लेकिन वरुण ने केवल एक ही नाम लिया और वो है अर्जुन कपूर। इसपर अनिल कपूर का रिएक्शन भी देखने लायक है।
आपको बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन के 10 एपिसोड आ चुके हैं और ये 11वां एपिसोड 15 सितंबर को आने वाला है। पिछले एपिसोड में कटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ के को-स्टार्स सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर के साथ आई थीं। ये एपिसोड काफी मजेदार था, इसमें कटरीना ने विकी कौशन संग अपने रिश्ते को लेकर कई बातें साझा की।