Khatron Ke Khiladi 10 Top 3 Finalist: टीवी के पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस बार शो में टीवी के कई पॉपुलर सेलेब्स करण पटेल, आरजे मलिष्का, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग और अदा खान समेत कई नाम शामिल हैं। शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स करिश्मा तन्ना, करण पटेल, शिविन नारंग और बलराज बताए जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह शूट के आखिरी सीन में फैन्स को बाय बोल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शिविन ने अंत तक शो में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि लास्ट स्टेज में आने के बाद वह शो से बाहर हो गई हैं। ऐसे में शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट करिश्मा तन्ना, बलराज और करण पटेल हैं। सभी कंटेस्टेंट्स 9 सितंबर को भारत लौट आएंगे। वहीं रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शो के निर्माता करिश्मा तन्ना को शो के विनर के तौर पर देखना चाहते हैं। एक सोर्स के मुताबिक, ”तन्ना ने शो में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया। एक्ट्रेस अपनी पॉपुलैरिटी से शो के लिए भी सही साबित हुईं, इतना ही नहीं करिश्मा ने सभी स्टंट्स को बहुत अच्छी तरह से पूरा भी किया।”

वहीं एक वीडियो में शो के होस्ट रोहित शेट्टी एक कार पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। कार तारों के सहारे से हवा में लटकी हुई है। कार के बोनट पर बैठे रोहित कैमरे की ओर देखकर फ्लाइंग किस दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि शो की शूटिंग खत्म कर रोहित इंडिया वापसी कर रहे हैं। बता दें कि शो के ऑनएयर होने के बाद खतरों के खिलाड़ी 10 के फिनाले एपिसोड की शूटिंग मुंबई में की जाएगी। जबकि शो के अन्य एपिसोड की शूटिंग बुल्गारिया में की गई है।

Photos: करिश्मा तन्ना ने शेयर कीं ऐसी बिकनी फोटोज, ‘नागिन’ एक्ट्रेस को लोग करने लगे ट्रोल