The Kapil Sharma Show Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के सितारों इस वीक सोनी टीवी के चर्चित शो द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे। कपिल के शो में हर बार अलग-अलग सितारे शिरकत कर अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार खुलासे करते हैं। ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने भी अपने नाम से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा कपिल के शो में किया। चैनल से एपिसोड के कई प्रोमो वीडियो जारी कर दिये हैं।

दरअसल खेसारी लाल यादव का नाम पहले शत्रुघ्न था, लेकिन बाद में उन्होंने बदल लिया। भोजपुरी एक्टर ने प्रोमो वीडियो में बताया कि उनका दाल ने नाम पर खेसारी नाम पड़ा। खेसारी ने कहा, ”खेसारी एक दाल का नाम है, जो कहीं भी उग जाती है। इसी तरह वह भी हर जगह अपने दोस्त बना ही लेते हैं। यही कारण है कि उनका निक नेम खेसारी है।”

वहीं भोजपुरी स्टार निरहुआ ने कहा कि नाम में क्या रखा है? वह जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें अलग-अलग नाम से ही पुकारते हैं। खेसारी ने बताया कि एक बार नेपाली कोरियोग्राफर ने उन्हें ‘निरहुई’ पुकारा था। वहीं एक मंच पर होस्ट ने उन्हें ‘नेरहुआ’ नाम से बुलाया था। जबकि बनारस में खेसारी ने बताया कि उन्हें किसी ने ‘महुआ जी’ कहा था।

https://www.instagram.com/p/BvpQRW6AqPf/?utm_source=ig_embed

भोजपुरी स्टार निरहुआ ने आगे बताया कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन हैं। बचपन की यादों को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्होंने करिश्मा कपूर की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ को देखने के लिए एनसीसी क्लास को बंक किया था। बता दें कि कपिल शर्मा के इस एपिसोड में खेसारी लाल यादव के अलावा आम्रपाली दुबे, निरहुआ और रानी भी नजर आएंगे। यह एपिसोड 7 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)