KBC 11 Live Show, Kaun banega Crorepati, 30 October 2019: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। क्विज शो केबीसी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक है। आज सदी के महानायक अमिताभ 8वें हफ्ते का 53वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज हॉटसीट पर विराजमान कटेंस्टेंट पायल शाह ने शानदार खेल खेलते हुए 12 लाख 50 हजार रूपए जीते। आज के एपिसोड में दिखाया गया कि पायल अमिताभ को बताती हैं कि उनका 1 नम्बर से काफी गहरा नाता है जिसके चलते उनके घरवाले उनसे कम से कम 1 करोड़ रूपए जीतने की उम्मीद कर रहे थे।
वहीं आज हॉटसीट पर विराजमान हुए मधुबनी, यूपी के भावेश झा। भावेश शो के दौरान अमिताभ को शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं कि जब उनके पिता की हालत काफी खराब थी और वो पूरी तरह से बीमारी से ग्रस्त थे तब वो किसी को नहीं पहचान पाते थे लेकिन जब कभी टीवी पर आपको नमस्कार करते हुए देखते थे तब उसपर रिएक्ट करते थे और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।
Highlights
फिलहाल 10 हजार रुपए जीतकर भावेश झा हॉटसीट पर बने हुए हैं वहीं आज शो की पहली कटेंस्टेंट पायल शाह ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते।
जांघो के सामने की मांसपेशियोंं को क्या कहते है
QUADRICEPS
सवाल- रैमन मैगसेसे से सम्मानित इस व्यक्ति की आवाज को पहचानिए
जवाब- रवीश कुमार
इनमें से क्या दूध को दही में बदलने में मदद करता है
जीवाणु
सवाल- कितने आदमी थे का क्या जवाब है (फिल्म शोले का)
जवाब- 2 आदमी
सवाल- इनमें से कौन सा शब्द सरल का विपरीत होगा
जवाब- जटिल
यूपी के भावेश झा ने सबसे कम समय में सवाल का जवाब दिया।
सवाल- पौराणिक मान्यतानुसार इनमें से कौन कृष्ण की भाभी थीं?
जवाब- रेवती
पायल ने गेम को किया क्विट। पायल ने जीते 12 लाख 50 हजार रूपए की धनराशि।
2013 में चित्रा रामकृष्ण किस संस्था की MD और CEO बनीं
जवाब- NATIONAL STOCK EXCHANGE
रस्किन बॉन्ड की कौन सी पुस्तक गढ़वाल के बारे में उनके कहानियों का एक संग्रह है जिसका नाम उऩ्होने उस जगह के नाम पर रखा है जहां वो रहते थे
जवाब- landour bazaar
सवाल- किस भारतीय राज्य को दुनिया की पहली अलट्रा- फास्ट हाइपलूप परिवहन प्रणाली मिलेगी
जवाब- महाराष्ट्र
सवाल- आमिर खान ने पहली फिल्म कौन सी प्रोड्यूस की थी?
जवाब- लगान
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- इनमें से कौन सा स्मारक बाकी तीन स्मारकों से पुराना है
जवाब- कुतुबमीनार
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question
सवाल- ऐतिहासिक शहर महामल्लपुरम किस शहर में है
जवाब- तमिलनाडु
सवाल- सस्कृत में इनमें से किस नाम का मतलब सुनहरा होता है?
जवाब- हेमा
सवाल- इस वाद्य संगीत को सुनकर गाने को पहचानें
जवाब- टन टना टन
आज हॉटसीट पर विराजमान कटेंस्टेंट पायल शाह ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से अपनी जिंदगी से जुड़ा किस्सा शेयर किया। पायल ने बताया कि उनकी इंटरकास्ट शादी के वजह से वो 14 सालों से अपने परिवार से दूर रह रही हैं और इसी के चलते उनके बच्चे दादा-दादी के प्यार से वचिंत रह गए।
सवाल- इनमें से क्या 1 मई को नहीं मनाया जाता
जवाब- योगा दिवस
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- इनमें से किस क्रिकेट खिलाड़ी मैदान में दस्ताने पहनने की अनुमति है?
जवाब- बल्लेबाज
सवाल- इनमें से क्या एक गहने का नाम है जो पैरों में पहना जाता है
जवाब- नुपूर
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
हॉटसीट पर विराजमान आज की कटेंस्टेंट पायल शाह पेशे से एक ब्लॉगर हैं। फिलहाल पायल 2 सवालों का सही जवाब देकर हॉटसीट पर बनी हुई हैं।
सदी के महानायक अमिताभ 8वें हफ्ते का 53वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। फिलहाल हॉटसीट पर 2 सवालों का सही जवाब देकर पायल खेल में बनी हुई हैं।
आज हॉटसीट पर विराजमान होंगे मधुबनी, यूपी के भावेश झा। भावेश शो के दौरान अमिताभ को शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं कि जब उनके पिता की हालत काफी खराब थी और वो पूरी तरह से बीमारी से ग्रस्त थे तब वो किसी को नहीं पहचान पाते थे लेकिन जब कभी टीवी पर आपको नमस्कार करते हुए देखते थे तब उसपर रिएक्ट करते थे और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।
मुम्बई से आईं पायल शाह 2 सवालों का सही जवाब देकर हॉटसीट पर बनी हुई हैं।