KBC 11 2019 Play Along: शो केबीसी कंटेस्टेंट्स के अलावा दर्शकों के लिए भी बड़े काम का गेम है। इसे देख कर नॉर्लेज तो गेन होती ही है साथ ही मिलता है ढेरों इनाम जीतने का मौका। केबीसी प्ले अलॉन्ग के जरिए आप भी जीत सकते हैं इंस्टेंट कैश प्राइज। साथ ही केबीसी हॉटसीट तक पहुंचने का मौका भी पा सकते है। कैसे? वो ऐसे कि आप चाहें घर में हों या बाहर ऑफिस में हों या फिर ट्रेवलिंग के दौरान, इस बीच खेंले केबीसी प्ले अलॉन्ग अपने फोन के जरिए और जीतें इनाम।

शो में जैसे बिग बी कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हैं वैसे ही आपके फोन की डिस्प्ले में वही सवाल आएंगे चार ऑप्शन्स के साथ। इन सवालों को अटेंप्ट करें और गेन करें ढेरों पॉइंट्स। जैसे जैसे सवाल आगे बढ़ते जाएंगे रकम की तरह पॉइंट्स भी बढ़ते जाएंगे। इन पॉइंट्स को ही आपको जमा करना है। अंत में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले को  टॉप 10 प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

हफ्ते में 5 दिन 50 लोग इस गेम के जरिए हर दिन टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होते हैं। आप भी इस लिस्ट मे ंअपना नाम शामिल कर जीत सकते हैं इंस्टेंट कैश प्राइज और केबीसी हॉटसीट पर बैठने का मौका। आइए देखते हैं पिछले एपिसोड में किन 10 लोगों ने सबसे ज्यादा सवालों के सही जवाब देकर यहां जगह बनाई:-

अगर आप भी इस गेम के जरिए आजमाना चाहते हैं अपनी किस्मत तो इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने फोन में डाउनलोड करना है सोनी लिव ऐप। इस ऐप को डाउनलोड करते ही आप प्ले अलॉन्ग डिस्प्ले तक पहुंच पाएंगे। इसके बाद खुद से जुड़ी जरूरी जानकारी दें और रात 9 बजे से खेलना शुरू करें केबीसी प्ले अलॉन्ग। क्या पता अगले एपिसोड में केबीसी प्ले अलॉन्ग 10 प्लेयर्स की लिस्ट में आपका भी नाम शामिल हो जाए।

(और Entertainment News पढ़ें)