KBC 11 September 30, 2019 Episode Written Updates: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का शो न सिर्फ करोड़ जीतने को लेकर पसंद किया जाता है, उससे कहीं ज्यादा अमिताभ बच्चन की इस शो में कंटेस्टेंट के साथ मजेदार बातचीत भी सुपरहिट रहती है। अमिताभ बच्चन आज 6वें हफ्ते का 31वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। इस दौरान हॉटसीट पर आई ऋषिकेश की शिवानी ढींगरा 80 हजार जीत चुकी हैं। वहीं शिवानी के पहले मुंबई के मुस्तफा परदावाला अपनी चारो लाइफ लाइन जल्दी खो दी जिसकी वजह से वह सिर्फ 80 हजार जीत लेकर ले गए। शिवानी के 1लाख 60 हजार के सवाल का सामना करती उससे पहले हूटर बज जता है।
इस एपिसोड में शिवानी पति से प्रॉब्लम्स की एक लिस्ट बिग बी को थमाती हैं। इस दौरान शिवानी साथ अपने पति की शिकायत लिखकर एक लिस्ट बनाकर लाती है और अमिताभ से उन्हें सुलझाने के लिए कहती है। जिस पर अमिताभ बड़े ही मजाकिया अंदाज में महिला से लिस्ट लेते हुए कहते हैं कि शो के दौरान उन्हें लगा था कि उन्हें केवल इस शो को होस्ट करना होगा पर उन्हें क्या पता कि वो शो में मैरिज काउंसलर की भूमिका भी निभाएंगे।
अमिताभ लिस्ट में लिखी एक शिकायत को पढ़ते हैं जिसमें महिला का आरोप है कि घर आने के बाद या तो उनके पति फोन पर रहते हैं या दोस्तों के साथ चले जाते हैं। अमिताभ के शिकायत पढ़ते ही महिला के पति समेत वहां पर मौजूद सारे दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। इसके बाद महिला अपने पति की शिकायत करते हुए अमिताभ से कहती है कि उसके पती केवल दो या तीन सब्जियां ही खाते हैं। जिसपर अमिताभ महिला के पति से पूछतें हैं, ‘आप कौन सी सब्जियां खाते हैं।’ जवाब सुनकर अमिताभ अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं और कहते हैं कि भाईसाहब हम दोनों की बातें काफी मिलती जुलती हैं और मैं भी आप ही की तरह केवल गोभी और भिंडी ही खाता हूं।
9वें सवाल के पूछे जाने से पहले ही समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है। हाॉटसीट पर विराजमान शिवानी 80 हजार जीत चुकी हैं। अब आगे का खेल वह 1 अक्तूबर को खेलती नजर आएंगी।
सवाल- Nalco एक नवरत्न कंपनी है, इसमें A का क्या मतलब है
जवाब- एल्यूमिनियम
इस ऑडियो क्लिप में कौन से एक्टर अपने काम के बारे में बता रहे हैं।
जवाब- अन्नू कपूर
गांधी जी के स्वदेशी से प्रेरित होकर एक व्यक्ति ने मिट्टी का फ्रिज बनाया है।
गांधी जी की याद में एक वीडियो दिखाया जा रहा है जो स्वदेशी चीजों को प्रेरित करता है।
प्रश्न- महाभारत में गांधरराजपुत्र, सौबल और सुबलपुत्र किसे कहा जाता है ? (लाइफलाइन का इस्तेमाल)
जवाब- शकुनी
ये किरदार सड़क मार्ग से किस शहर की यात्रा कर रहे हैं ( वीडियो दिखाया जा रहा है कटेंस्टेंट को)
जवाब- कोलकाता
मिठाइयों का कौन सा ऐसा जोड़ा है जिसे बनाने के लिए दूध का इस्तेमाल होता है
जवाब- कलाकंद
प्रश्न- इनमें से क्या लॉन टेनिस के स्कोर को क्या नहीं दर्शाता है ? (लाइफ लाइन का इस्तेमाल)
जवाब-45-0
प्रश्न- किस सब्जी के नाम पर एक फल का नाम नहीं है
जवाब- अमरुद
प्रश्न- पारंपरिक तौर पर म्यान में क्या रखा जाता है
जवाब- तलवार
शिवानी ढींगरा ने सबसे तेज सवाल का जवाब दिया। शिवानी ने 5 सेकंड में दिया जवाब।
मुस्तफा ने 80 हजार रुपये जीते
प्रश्न- दिल्ली में राष्ट्रीय गांधी संग्राहलय कहां पर स्थित है? (मुस्तफा ने शो छोड़ा)
जवाब-राजघाट ( मुस्तफा ने सवाल का जवाब सही अनुमान लगाया)
इनमें से कौन सा शहर दो महादेश एशिया और यूरोप में स्थित है ?(लाइफलाइन)
जवाब-इस्तांबुल
प्रश्न- निर्मला सीतारमण ने 2017 में और पीयूष गोयल ने 2019 में क्या पेश किया था?
जवाब- बजट
सवाल- इंसुलिन शरीर के किस भाग में संश्लेषित होता है?(लाइफ लाइन का इस्तेेमाल)
प्रश्न बदला
सवाल- द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली ये हस्ती कौन है- ( रमाकांत आचरेकर)
जवाब-रमाकांत आचरेकर
2019 में भारत और सउदी अरब सरकारों के बीच बातचीत कर किस धार्मिक स्थल का कोटा बढ़ा कर 2 लाख कर दिया गया था
जवाब- मक्का
सवाल- इनमें से किसका मान बाकी से अलग है- 100 का 50 प्रतिशत, 120 का 40 प्रतिशत, 200 का 25 प्रतिशत, 250 का 20 प्रतिशत ( 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल)
जवाब- 120 का 40 पर्सेैंट
सवाल- इनमें से क्या टू- व्हीलर वाहन निर्माता बजाज के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है
जवाब- हमारा बजाज
सवाल- इनमें से किस वाक्यांश का प्रयोग बहुत समय की बात को दर्शाने के लिए किया जाता है
जवाब- बाबा आदम का जमाना
सवाल- अजय देवगन की फिल्म के शीर्षक को पूरा करें फूल और---( लाइफ लाइन का इस्तेमाल)
जवाब- कांटे
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर हॉटसीट पर मुस्तफा परदावाला पहुंचे हैं। उन्होंने सिर्फ 6 सेकेंड में जवाब दे दिया। वह मुंबई के रहने वाले हैं।
आज से दो दिन बाद महात्मा गांधी का 150 वीं जयंती मनाने जा रहा है। अमिताभ ने शो के मंच से नवरात्रि की बधाई दी साथ ही महात्मा गांधी को याद किया।
30 सितंबर को अमिताभ बच्चन शो का 31 वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। आज वह दो कंटेस्टेंट के साथ सवाल पूछते नजर आएँगे।
सोनीलिव ऐप में आप प्ले अलॉन्ग खेल ना सिर्फ ढेर सारा कैश जीत सकते हैं बल्कि आप हॉटसीट पर बैठ अमिताभ बच्चन के सवालों का सामना कर सकते हैं। हर एपिसोड में प्ले अलॉन्ग के 10 विनर घोषित किए जाते हैं। 30वें एपिसोड के ये रहे विनर-
आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि हॉट सीट पर बैठी महिला मस्ती भरे अंदाज में अमिताभ से कहती है, 'मैंने आपको टीवी पर देखा है आप बहुत लोगों की शिकायतें दूर करते हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप मेरी भी शिकायत दूर करेंगे।' इस दौरान महिला अपने साथ अपने पति की शिकायत लिखकर एक लिस्ट बनाकर लाती है और अमिताभ से उन्हें सुलझाने के लिए कहती है। जिस पर अमिताभ बड़े ही मजाकिया अंदाज में महिला से लिस्ट लेते हुए कहते हैं कि शो के दौरान उन्हें लगा था कि उन्हें केवल इस शो को होस्ट करना होगा पर उन्हें क्या पता कि वो शो में मैरिज काउंसलर की भूमिका भी निभाएंगे।
अमिताभ लिस्ट में लिखी एक शिकायत को पढ़ते हैं जिसमें महिला का आरोप है कि घर आने के बाद या तो उनके पति फोन पर रहते हैं या दोस्तों के साथ चले जाते हैं। अमिताभ के शिकायत पढ़ते ही महिला के पति समेत वहां पर मौजूद सारे दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।