KBC 11 Play Along 2019: शो केबीसी आपका मनोरंजन करने के साथ साथ आपका ज्ञान भी बढ़ाता है और मौका देता है ढेरों प्राइस जीतने का। साथ ही एक खास मौका और देता है- बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में डायरेक्ट एंट्री से हॉटसीट तक पहुंचने का। लेकिन इसके लिए भी मेहनत करनी होगी। जी हां, शो केबीसी देख कर और प्ले अलॉन्ग खेल कर आप केबीसी सीजन 11 की हॉट सीट तक पहुंच सकते हैं।

साथ ही जीत सकते हैं एक्साइटिंग प्राइस और गिफ्ट्स। इतना ही नहीं करोड़ों के इनाम के साथ गिफ्ट हैंपर, इंस्टैंट कैश प्राइज भी जीता जा सकता है। अब अगला सवाल आपका होगा कैसे? चलिए हम बताते हैं। रात 9 बजे से शो केबीसी की शुरुआत के साथ ही शुरू हो जाता है मोबाइल पर प्ले अलॉन्ग का जलवा। प्ले अलॉन्ग के जरिए केबीसी में पूछे गए हर सवाल का सही जवाब देकर हर रोज लाखों लोगों में से 10 लकी विनर्स जिन्होंने मन लगा कर गेम खेला वह जीतते हैं ढेरों प्राइसेस।

इस गेम को खेलने के लिए आपको बस अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है सोनी लिव ऐप। इसके बाद कुछ पर्सनल सवालों के जवाब देकर आप प्ले अलॉन्ग मेन पेज पर पहुंच जाएंगे।इसके बाद खेल पाएंगे केबीसी प्ले अलॉन्ग। पिछले एपिसोड के 10 ऐसे विनर्स जिन्होंने मन लगा कर बिग बी द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब सही दिया उन्होंने ढेरों प्वॉइंट्स बनाए। फिर जीते इंस्टेंट कैशप्राइज और ढेरों इनाम। जानिए कौन हैं वो 10 नाम..

आप भी खेलें और जीतें ढेरों इनाम।