KBC 11, November 15:टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का आज का एपिसोड कर्मवीर स्पेशल होगा। शो के गेस्ट समाजसेवा में बेहतरीन काम करने के साथ साथ हजारों आदिवासी बच्चों की जिंदगी में बनाने वाले डॉक्टर अच्युता सामंत बने थे। कर्मवीर प्रतियोगी के रूप में एक्ट्रेस तापसी पन्नू डॉक्टर अच्युता सामंत जी का साथ देते नजर आईं इस दौरान अच्युता समंता अपने संघर्षभरे जीवन के बारे में कई किस्से शेयर करेंगे जिसको सुन ऑडियंस भावुक हो गई। सामंत ने इस दौरान बताया कि ये दूसरी बार है जब मैं अमिताभ बच्चन साहब से शो पर मिल रहा हूं। अमिताभ ये जानकर काफी हैरान होते हैं कि सामंता ने अब तक 30 हजार आदिवासी बच्चों को शिक्षा प्रदान कराई है। अमिताभ कहते हैं कि मुझे लगता कि ये किसी भी इंसान के लिए जिंदगी में आगे बढ़ने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है।
अच्युता आगे अपने बचपन के दौरान के एक हादसे का जिक्र किया। उन्होंने कहा, मैं जब 4 साल का था कि घर में देखा सब रोने लगा। मुझे पता नहीं चला क्यों रो रहे हैं फिर पता चला कि उनकी ट्रेन हादसे में मौत हो गई है। वह काफी उधार कर लिए थे। सब बच्चे रो रहे थे। हैंडलोन देने वाले आकर शव के पास खड़े हो गए थे। छोटा भाई मां से पूछा कि घर पर शव लाया जाय या नहीं। क्योंकि घर पर लोन वाले खड़े थे और अगर घर पर डैड बॉडी आता तो ये पैसे मांगने लगेंगे। तब पिता का शव घर पर नहीं लाया गया। हॉस्पिटल से सीधे श्मशान ले जा कर दाह संस्कार किया गया। तब अगले दिन के खाने का भी ठिकाना नहीं था। जब बड़े भाई घर आए थे तो पड़ोस से वह उबले चावल ले आई थी ताकि बड़ा बेटा खा सके लेकिन वह मैं खा गया। तब मां ने मेरी पिटाई की थी. एक लकड़ी फेंकी जिससे मेरी बाईं आंख में वह धंस गई। मैं उस गरीबी को देखा हूं।
बता दें कि समंता उड़ीसा के कलाराबंका के रहने वाले हैं। समंता ने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस शुरु किया था जिसमें उड़ीसा के आदिवासी बच्चों को रहने खाने से लेकर हेल्थ केयर और एजुकेशन फ्री में मुहैया कराई जाती है। वे इसके अलावा कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के भी फाउंडर है। वह यहां से अपने संस्थान के लिए 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीत कर ले गए।
मैं सोचात हूं समाज के लिए कुछ-कुछ करना चाहिए। मां बोलती थी जिस आदमी को 10 आदमी अच्छा ना बोले उसका जिंदा मुर्दा बराबर है। गरीबों की मदद करेंगे तो भगवान आपको उससे ज्यादा देंगे।
कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में आदिवासी बच्चों की मदद करने वाले डॉ अच्युत सामंत शिरकत किए थे जो शो से 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीत कर ले गए। उनका साथ देने तापसी पन्नू आईं थीं।
सवाल- पूर्वी गंगवंश के इनमें से किस राजा ने पुरी के जग्गनाथ मंदिर का निर्माण शुरू करवाया था
जवाब- अनंतवर्मन चोडगंग देव
सवाल- पाक्योंंग हवाई अड्डा किस राज्य का पहला हवाई अड्डा है (लाइफ लाइन का प्रयोग0
जवाब- सिक्किम
सवाल- मध्यकालीन सिख योद्धाओं के लिए कौन से शब्द का इस्तेमाल किया जाता था जिसका फारसी में अर्थ मगरमच्छ है (लाइफ लाइन 50-50 का प्रयोग)
जवाब-निहंग
सवाल- जीतू राय , रोंजन सोढ़ी और हीना सिद्धू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किस खेल में किया है
जवाब- निशानेबाजी
सवाल- इस वीडियो में दिखाए मंदिर को पहचानिए-
जवाब- मीनाक्षी मंदिर मदुरै
सवाल- मिलाइल परीक्षण के लिए प्रयोग किए जाने वाला डॉ अब्दुल कलाम द्वीप किस भारतीय राज्य के तट के समीप है
जवाब- ओडिसा
सवाल- इनमें से कौन सी इमारत भारत के पहले प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास थी
जवाब- तीन मूर्ति भवन
आच्युता ने बताया कि आदिवासी परिवार के मनाना काफी मुश्किल होता था। 10 साल तक ये फेस करना पड़ा। वे चिंता करते थे कहीं ये बच्चे को बेच तो नहीं देंगे। फिर धीरे-धीरे वे देखने लगे कि स्कूल काफी बढ़ियां है तो वे फिर अपने बच्चों को भेजने लगे। मैं स्नातक करने जब भुवनेश्वर गया तब शहर देखा था। बता दें कलिंगा विश्वविद्यालय का 5 प्रतिशत के आई एस एस को जाता है।
मैं जब 4 साल का था कि घर में देखा सब रोने लगा। मुझे पता नहीं चला क्यों रो रहे हैं फिर पता चला कि उनकी ट्रेन हादसे में मौत हो गई है। वह काफी उधार कर लिए थे। सब बच्चे रो रहे थे। हैंडलोन देने वाले आकर शव के पास खड़े हो गए थे। छोटा भाई मां से पूछा कि घर पर शव लाया जाया नहीं क्योंकि घर पर लोन देने वाले खड़े थे और अगर घर पर डैड बॉडी आएगा तो ये पैसे मांगने लगेंगे। अगले दिन के खाने का भी ठिकाना नहीं था। जब बड़े भाई घर आए थे तो पड़ोस से वह उबले चावल ले आई थी ताकि बड़ा बेटा खा सके लेकिन वह मैं खा गया, तब मां ने मेरी पिटाई की थी. एक लकड़ी फेंकी जिससे मेरी बाईं आंख में वह धंस गई। मैं उस गरीबी को देखा हूं।
कुंभ मेला में कुंभ का शाब्दिक अर्थ क्या है ( लाइफ लाइन का प्रयोग)
जवाब- घड़ा
सवाल- ये गाना किस फिल्म से है (घूंघरू टूट गए कवर)
जवाब- वॉर
सवाल- इनमें से किस प्रतियोगित या श्रृंखला में क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप खेला जाता है
जवाब- आईपीएल
सवाल- वाहनों के संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा लागू ऑड इवन योजना में ऑड इवन का क्या मतलब है
जवाब- रजिस्ट्रेशन नंबर
सवाल- ट्विटर पर इस्तेमाल किए जाने वाले यूजर नेम को क्या कहते हैं
जवाब- हैंडल
तापसी ने शो में बताया कि- मैं सिर्फ एक बार उड़ीसा गई हूं और वो भी एक इंस्टीट्यूट में पैनल डिस्कशन के लिए। उस समय मुझे उनके काम के बारे में पता चला था। मुझे लगता है कि एजुकेशन हर समस्या का समाधान है और डॉक्टर समंता अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं।
अपने संस्थान 'के आई एस एस' (किस्स) के नाम पर बोले कि किस्स नाम जानबूझकर नही रखा था। आदिवासी बच्चों के लिए हमीं मां-बाप होते हैं। इसलिए ये नाम रखा
डॉ अच्युत को भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों से 40 माननीय डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया है। समाज में उनके योगदान के लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्कूल पुरस्कार, शीर्ष नागरिक पुरस्कार आदि जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीते हैं।
सवाल- वाल्मीकि रामाय़ण के अनुसार अशोक वाटिका में हनुमान जी ने सबसे पहली बार किस वृक्ष से सीता जी को श्रीराम के बारे में बताया था ( जवाब नहीं पता होने पर खुशबू ने गेम क्विट कर दिया।
जवाब- शिंशपा
सवाल- इनमें से किस देश के ध्वज के आग और पीछे अलग-अलग प्रतीक चिन्ह अंकित हैं
जवाब- पैराग्वे
सवाल- राजाओं और उनके दरबारी कवियों की इन जोड़ियों में से कौन सी जोड़ी ठीक नहीं है- अकबर-फैजी, बहादुर शाह द्वितीय-मिर्जा गालिब, बहादुर शाह द्वितीय-जौक, विक्रमादित्य-वाणभट्ट (लाइफ लाइन)
जवाब- विक्रमादित्य- वाणभट्ट
सवाल- 2019 में 100 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खेलने वाले कौन बने या बनी (50-50 लाइफ लाइन का प्रयोग) ( फ्लिफ द क्वेश्चन का प्रयोग)
जवाब- हरमनप्रीत कौेर
फ्लिप द क्वेश्चन का सवाल- यह कौन सी फिल्म है (अंधाधुन)
जवाब- अंधाधुन
सवाल- वी जी सिद्धार्थ द्वारा स्थापित इनमें से किसका पहला आउटलेट् 1996 में बेंगलुरु में खोला गया था
जवाब-कैफे कॉफी डे
सवाल-इस गीत की गायिका कौन है (गुन गुन गुना ये गाना रे सॉन्ग बजता है)
जवाब- सुनिधि चौहान
सवाल- गिरीश चंद्र मुर्मू को अक्टूबर 2019 में किस केंद्र शासित प्रदेश का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है (लाइफ लाइन)
जवाब- जम्मू और कश्मीर
सवाल- इस तस्वीर में नजर आ रही फिल्म निर्देशिका कौन हैं-
जवाब- मेघना गुलजार
केबीसी का आज का शो कर्मवीर स्पेशल हो गा। जैसा कि इस एपिसोड में सामाजिक जीवन में योगदान देने वाले किसी खास शख्सियत को बुलाया जाता है लिहाजा आज के गेस्ट सामंता होंगे जो आदिवासी बच्चों की शिक्षा और उनके बेहतरी के लिए काम करते हैं। इस दौरान उनका साथ देने के लिए एक्ट्रेस तापसी पन्नू शामिल होंगी।
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयार कर रहीं राहत तस्लीम केबीसी सीजन 4 में 1 करोड़ रुपये की राशि जीतने में कामयाब होते हुए करोड़पति बनी थीं।
साल 2007 में आए इस सीजन को नया होस्ट मिला था। अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक ना होने के कारण शाहरुख खान को शो होस्ट के रूप में चुना गया। मालूम हो कि इस सीजन में शो से कोई भी करोड़पति नहीं बन सका था
चार साल के गैप के बाद कौन बनेगा करोड़पति ने सीजन 2 के साथ साल 2005 में वापसी की। इस सीजन में बृजेश द्विवेदी ने करोड़पति बनकर इतिहास रच दिया था।
जुलाई 2000 में कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी। इस सीजन में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हर्षवर्धन नवाथे उस समय इंडियन सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे। वह 1 करोड़ रुपये जीतकर शो के पहले करोड़पति बने थे।
अमिताभ ने लिखा कि मुस्कुराते हुए चेहरों के बीच मौजूद कई लोगों में से एक पुरुष उन सभी का आभार करता है। उन महिलाओं का भी जिन्होंने जो शो बनाने में सहायता की है। वे धमकाते हैं, वे गाइड करते हैं, वे हुक्म चलाते हैं, वे अपूरणीय हैं, वे परवाह करते हैं, वे सही करते हैं, वे अनुशासन के प्रतीक हैं, वे हैं तो हम हैं। समय आता है और हमें बाहर कर देता है। अंतिम शब्द.. इसके लिए अंतिम संस्कार.. अजीब लेकिन अभी भी अजनबी.. कल के लिए समय आज को खाली कर देता है। अगले साल की उम्मीद करते हैं। उससे अगले साल, अगला है लेकिन पास नहीं।
सदी के महानायक अमिताभ अक्टूबर में हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनसे काम से ब्रेक लेने की सलाह दी थी। हालांकि बिग बी ने अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए लगातार शूटिंग करके केबीसी के एपिसोड की शूटिंग कम्पलीट कर दी है।