KBC 11, November 14 2019 Episode: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज केबीसी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ का 64वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज मेरिएटा मेडिंस ने जहां 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जीती वहीं खुशबू तिवार 5 हजार रुपए जीतकर खेल में बनी हुई हैं। शो के दौरान मेरिएटा अपनी लाइफ से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा शेयर करती हैं। मेरिएटा बिग बी को बताती हैं कि बचपन में उनके माता- पिता ने उन्हें क्षोड़ दिया था और 3 साल की उम्र में उनको एक कुलीन परिवार ने अनाथालय से गोद लिया था।
मेरिएटा ने आगे बताया कि कुछ समय बाद उस परिवार ने भी उन्हें वापस अनाथालय में क्षोड़ दिया था। मेरिएटा की कहानी सुन बिग बी भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि मेरिएटा जी आप अकेली नहीं हैं हमारा पूरा परिवार केबीसी का परिवार इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। वहीं कल के एपिसोड में हॉटसीट पर विराजमान झारखंड के चंदन कुमार ने जहां 1 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि जीती वहीं लखनऊ से आए हुए सरबजीत सिंह मक्कड़ ने 10 हजार रुपये जीते। मालूम हो कि सरबजीत के पास 2 लाइफलाइन शेष थी लेकिन ऑडिएंस पोल के दौरान जनता ने गलत जवाब दिया जिसके चलते उन्हें शानदार खेल खेलने के बावजूद शो से बाहर होना पड़ा था।
आज के खेल में जहां मेरिएटा मेंडिस ने 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जीती वहीं खुशबू तिवारी 5 हजार रुपए जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं
सवाल- इनमें से किस नाम का अर्थ हिमालय है
जवाब-गिरिराज
सवाल- इनमें से कौन सी सेवा गूगल की नहीं है
जवाब- इंस्टाग्राम
सवाल- इनमें से किस वाक्यांश का प्रयोाग आप खूबसूरत बालों के लिए करेंगे
जवाब- रेशमी जुल्फें
सबसे कम समय मे सवाल का सही जवाब देकर हॉटसीट पर विराजमान होने जा रहे हैं खुशबू तिवारी
सवाल- ईशाई मिशनरी annie sharp ने 1887 में अमृतसर में किसके लिए भारत में पहला विद्यालय स्थापित किया था
जवाब- दृष्टि बाधित
मेरिएटा मेंडिस ने दिया गलत जवाब। मेरिएटा ने जीते 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि
सवाल- 2003 में ऐसी कौन सी app है जो calling facility लेकर आई थी
जवाब- स्काइप
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- वो कौन सा आखिरी पद था जो सुष्मा स्वराज ने सम्भाला
जवाब- विदेश मंत्रालय
सवाल- ओलंपिक खेलों में इनमें से कौन सी कुश्ती की स्टाइल है
जवाब- ग्रीको रोमन
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- ये गाना किस पॉप सिंगर ने गायक गाया है
जवाब- रेमो फर्नाडिंस
oh meri munni song
सवाल- इनमें से कौन से अभिनेता फिल्म कभी खुशी कभी गम का हिस्सा नहीं थे
जवाब- आमिर खान
सवाल- इनमें से क्या यौन संचारित रोग नहीं है
जवाब- influenza
flip the question सवाल बदल दिया गया है
सवाल- ये किस एयरलाइन का mascot है
जवाब- air india
सवाल- सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म का नाम बताएं
जवाब- केदारनाथ
मेरिएटा बिग बी को बताती हैं कि बचपन में उनके माता- पिता ने उन्हें क्षोड़ दिया था और 3 साल की उम्र में उनको एक कुलीन परिवार ने अनाथालय से गोद लिया था। मेरिएटा ने आगे बताया कि कुछ समय बाद उस परिवार ने भी उन्हें वापस अनाथालय में क्षोड़ दिया था। मेरिएटा की कहानी सुन बिग बी भावुक हो जाते हैं
सवाल- इनमें से किसपर आपको सत्यमेव जयते लिखा हुआ नहीं मिलेगा
जवाब- national falg
सवाल- इनमें से क्या मेयोनीज की सबसे मुख्य सामग्री होती है?
जवाब-Egg Yolk
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- इनमें से क्या एक सिक्के के दो पहलू होते हैं
जवाब- हेड और टेल
सबसे कम समय में सवाल का जवाब देकर हॉटसीट पर पहुंची मेरिएटा मेंडिस
बालदिवस के मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी का 64वां एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं।
मुस्कुराते हुए चेहरों के बीच मौजूद कई लोगों में से एक पुरुष उन सभी का आभार करता है। उन महिलाओं का भी जिन्होंने जो शो बनाने में सहायता की है। वे धमकाते हैं, वे गाइड करते हैं, वे हुक्म चलाते हैं, वे अपूरणीय हैं, वे परवाह करते हैं, वे सही करते हैं, वे अनुशासन के प्रतीक हैं, वे हैं तो हम हैं।
जी हां हुज़ूर मैं काम करता हूं; मैं प्रतिदिन काम करता हूं, ये काम मैंने कल किया था; ये काम कुछ 18 घंटों का था, इस काम ने मुझे आशवासित किया; स्नेह दिया आशीर्वाद दिया, इस काम ने मुझे रंग रूप दिया; इसे मैंने भी आभार दिया, क्या रोकोगे इस ओर मुझे; खिलने ना दोगे प्रिये हिए? छोड़ो, जल सींचो, पुष्प खिले; इक पंख तुम्हें, इक मुझे मिले
टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति 23 नवंबर को ऑफ एयर होगा। खबर है कि बिग बी ने लगातार 18 घंटे शूट करके शो को रैप अप किया है