KBC 11 August 29, 2019 Episode Updates: कौन बनेगा करोड़पति लेकर एक बार फिर से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) गुरुवार को हाजिर हुए। बिग बी के साथ शुरुआत में हॉट सीट पर बैठे थे बिहार के गोपालगंज से रंजीत कुमार। रंजीत कुमार ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे पहले और जल्दी जवाब देते हुए हॉट सीट पर कब्जा जमाया था। गुड़गांव में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले रंजीत ने 50 लाख के सवाल को अटेंप्ट न करते हुए शो से क्विट किया।
25 लाख रुपए लेकर शो से विदाई ली। इसके बाद शो में आईं दीपिका शर्मा। दीपिका ने सबसे पहले और तेजी के साथ फास्टेस्ट फिंगर फास्ट का जवाब देकर हॉटसीट तक अपनी पहुंच बनाईि। दीपिका शर्मा एक टीचर हैं और उन्हें टिक टॉक वीडियोज बनाना बहुत पसंद हैं। उनके दोस्त कहते हैं कि दीपिका कभी भी और कहीं भी टिक टॉक वीडियोज बना सकती हैं।
कल यानी 30 अगस्त को एक बार फिर से ये शो लेकर बिग बी पधारेंगे। इसके बाद टिकटॉक ‘क्वीन’ दीपिका के साथ खेल को जारी रखा जाएगा। कल के एपिसोड में दीपिका 12 लाख 50 हजार के सवाल पर आ पहुंचेंगी। इस सवाल के जवाब के लिए बार-बार दीपिका अपना जवाब बदलती नजर आएंगी। ऐसे में बिग बी उन्हेंकहेंगे कि आप फिर जवाब बदल लेंगी। क्या दीपिका 12 लाख 50 हजार के सवाल का जवाब देकर आगे बढ़ पाएंगे। कल देखना काफी दिलचस्प होगा।
बता दें, 28 अगस्त के एपिसोड में रंजीत से पहले दिल्ली की राजरानी भल्ला ने सिर्फ 2.7 सेंकेड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर केबीसी के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था। तो वहीं उनस पहले मध्यप्रदेश के नितिन कुमार पटवा ने ये रिकॉर्ड 3.5 सेकेंड में पूरा किया था।
दीपिका के साथ खेल का सफर कल यानी 30 अगस्त को भी जारी रहेगा।
इनमें से कौन सी जोड़ी का उल्लेख रामायण या महाभारत में नहीं मिलता?
विक्रम और बेताल
लेह में स्थित इस स्तूपा का संबंध इनमें से किस धर्म से है
बौद्ध धर्म
दस हजार पैसे मिल कर कितने रुपए बन जाएंगे?
बी- 100
इनमेें से किस खाद्य पदार्थ में विटामिन सी कील मात्रा अधिक होती है
डी- नींबू
एक हिंदी कहावत के अनुसार न नौ मन तेल होगा न..?
ए- राधा नाचेगी
शो में अब हॉट सीट पर आ बैठी हैं दीपिका शर्मा: दीपिका को टिक टॉक वीडियोज बनाना बहुत पसंद हैं। उनको टिक टॉक के बारे में अपने बच्चों से पता चला था।
हुमायूंनामा किस मुगल शहजादी ने लिखा था- जोकि उनके सौतेले भाई, हुमायूं की जीवनी है?
25 लाख जीत कर रंजीत ने क्विट कर लिया है। उन्हें इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था।
उन्हें डी उत्तर दिया था- मलिका जहां , हालांकि सही जवाब गुल बदन था।
हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिलाने में अथक प्रयासों के लिए याद किए जाने वाले किस भारत रत्न को 'राजर्षि' भी कहा जाता है?
ए-पुरुषोत्तम दास टंडन
कौरव सेना के इनमें से किस सेनापति ने कुरुक्षेत्र युद्ध का अंत देखा था?
सी- भीष्म
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान कौनसा लड़ाकूविमान उड़ा रह थे, जब उन्होंने अपना विमान खो दिया था।
मिराज 2000
मिग 29
जैगुआर
मिग 21 बाइसन
डी- मिग 21 बाइसन
2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत के उद्धाटन मैच के दौरान एमएस धोनी ने अपने दल्ताने पर जो प्रतीक चिन्ह लगाया था वह किस बैज से मिलता जुलताथ था?
सर्वत्र
हरहर महादेव
बलिदान
शत्रुदीत (50-50 लाइफलाइन के बाद, फ्लिप लाइफलाइन)
'बलिदान'
--------------------------
बदला हुआ सवाल
रामायण के अनुसार, जब भगवान राम किष्किंधा पहुंचे तो वहां का शासक कौन था- सी- बालि
अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजौरम ऍऔर मेघालय ये सभी राज्य किस बड़े राज्य का हिस्सा हैं?
बी- असम
इनमें से किस बीमारी को 'चमकी बुखार' भी कहा जाता है?
ए- अक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (ऑडियंस पोल लाइफ लाइन द्वारा सही जवाब)
फिल्म प्रिंस के इस गाने में कौन नजर आए हैं?
डी- शम्मी कपूर
गणितज्ञ आनंद कुमार द्वारा संचालित शैक्षणिक कार्यक्र में SUPER 30 में 30 क्या दर्शाता है?
ए- विद्यार्थियों की संख्या
इस तस्वीर का संबंध किस त्योहार से है..?
होली, जन्माष्टमी, दिवाली , मकर संक्रांति
उत्तर- जन्माष्टमी
प्रेम चंद की लधुकथा पूस कीरात किस मौसम की एक रात के बारे में है..
डी - सर्दी
इनमें से किस उपकरण का प्रयोग करके आप डीटीएच डिश के माध्यम से टीवी देखसकते हैं?सेट टॉप बॉक्स
इनमें से किस मुहावरे का अर्थ किसी को लाचार कर देना या परेशान कर देना होता है?
बी. खटिया खड़ी कर देना
इनमें से कौनसा जानवर बांग देने के लिए जाना जाता है
उत्तर -मुर्गा
आप भी जीतना चाहते हैं ढेरों इनाम और कैश प्राइज तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस अपन स्मार्ट फोन में सोनी लिव (Sony Liv) एप डाउनलोड करना है। इसे डाउनलोड करते ही आपसे आपका नाम और फोन नंबर पूछा जाएगा। इसके बाद आपको फेसबुक या जीमेल के जरिए लॉग इन करना होगा। अगले स्टेप में आपको खुद से जुड़ी कुछ जानकारियां देनी होंगी।
इतना ही नहीं आप हॉटसीट तक भी अपनी पहुंच बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको शो में हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट की तरह हर सवाल का सही जवाब देना होगा।
घर बैठे कर आप इस शो तक पहुंचने का सपना भी पूरा कर सकते हैं। अगर आप लगातार इस शो से जुड़कर हर सवाल का जवाब प्ले अलॉन्ग के जरिए देंगे तो हो सकता है कि वह लकी विनर आप भी हों जिन्हें केबीसी के मंच पर आमंत्रित किया जा सकता है।
रंजीत कुमार की तस्वीर...
शो केबीसी के जरिए दर्शकों को काफी फायदा हो रहा है। यहां लोग शो में पहुंच कर तो भारी रकम जीत ही रहे हैं, घर बैठे भी कैशप्राइज और इनाम जीत रहे हैं। तो वहीं साथ-साथ ही शो के जरिए लोग खूब सारा ज्ञान भी लपेट रहे हैं। अब तक सिर्फ शो देखते देखते और घर बैठे बैठे ही 60 हजार लोग कैशप्राइज जीत चुके हैं।
ऐसे में रंजीत अपनी पत्नी से आई लव यू कहत हैं। तो वहीं बिग बी भी रंजीत की फरमाइश पर फिल्म शहंशाह का एक डायलॉग बोलते हैं- 'कहने में तो हमें बहुत अजीब लग रहा है.. पर.. रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह।' अमिताभ बच्चन ने तो रंजीत की ख्वाहिश पूरी कर दी। लेकिन आज क्या वह इस शो से मोटी रकम लेकर जा पाएंगे।
इस बीच रंजीत ने बिग बी से एक गुजारिश भी की। उन्होंने कहा कि वह अमिताभ बच्चन से फिल्म शहंशाह का एक डायलॉग सुनना चाहते हैं। ऐसे में बिग बी भी मजाक करते हुए कहते हैं कि हम ये बोलेंगे लेकिन आपको भी अपनी पत्नी से इस वक्त सबके सामने कुछ कहना होगा।
बिग बी शो में कहते हैं- 'मेरे सामने हॉट सीट पर बैठे हैं सरहौल, हरियाणा से आए रंजीत कुमार जी। आपने बताया कि काम काज की वजह से आप पति पत्नी अलग रहते हैं। केबीसी की वजह से आज आपके साथ वे साक्षात आपके साथ बैठी हैं। इसके लिए आप केबीसी को धन्यवाद दीजिए।'