KBC 11, November 4, 2019 Written Episode: हर रोज यानी सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजते ही सभी दर्शक अपने अपने टीवी सेट्स के सामने जमकर बैठ जाते हैं। शो में हॉटसीट पर इस बार बैठे पंकज माहेश्वरी। पंकज राजस्थान से एक कर कंसलटेंट हैं और वर्तमान मे सरकारी शिक्षण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालिफाई किया है। वह चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की इच्छा रखते हैं और साथ ही सीए इंटर पास है। हालांकि , वह सीए पाइनल के पहले कुछ प्रयासों को पास नहीं कर सके। लेकिन वह हार नहीं मानना चाहते।
पंकज बताते हैं कि अगर वह केबीसी 11 से अच्छी खासी धनराशी जीते तो अपने पिता की चाय की टूटी दुकान को सही से बनवाएंगे औऱ बाकी पैसे अपने बड़े पापा के चरणों में रखेंगे। क्योंकि उन्होंने बुरे वक्त में पंकज और उनके परिवार का बहुत साथ दिया।
इसे पहले हॉटसीट पर बैठे थे सूरज अशोक शेवतकर। सूरज ने सबसे पहले और तेजी के साथ फास्टेस्ट फिंगर फास्ट के प्रश्न का जवाब दिया था। सूरज महाराष्ट्र से भारतीय रेलवे में एक तकनीशियन हैं। वह अंदनगांव बारी गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ नागपुर में रह रहे हैं। उनका काम सभी यांत्रिक कामों से जुड़ा है। जहां वह लीवर, ब3ेक आदि लगाते हैं। यात्री ट्रॅेनों की बोगियों की देखभाल करते हैं। उन्हें मशीनों और गैस टॉर्च आददि के इस्तेमाल से भी सतर्क रहना पड़ता है।
अशोक बच्चों को मैथ्स पढ़ाते हैं। लेकिन खुद उस सब्जेक्ट को वह 10वीं तक ही पढ़े हैं। कंटेस्टेंट बताते हैं -‘मेरी तो कोई डिग्री नहीं है सर, मैं जो पढ़ाता हूं वह मैथ्स सब्जेक्ट पढ़ाता हूं। मैं खुद ही 10वीं तक पढ़ा हूं।’ इस पर बिग बी झट से पूछते हैं कि -‘फिर कैसे पढ़ा लेते हैं आप?’ इस पर कंटेस्टेंट कहते हैं- ‘हमारे यहां पुलिस और रेलवे के लिए लड़के पढ़ते हैं। तो मैं उनके साथ प्रिप्रेशन करते करते सीखता रहा। मुझे इस विषय की जानकारी होती रही। 2011 से लेकर 2014 तक लगभग 45 लड़के गवर्नमेंट सर्वेस में लग गए।’ इस बीच बिग बी उनसे सवाल करते हैं- आप नौकरी भी कर रहे हैं और कोचिंग भी चला रहे हैं,कैसे? तो वह बताते हैं कि अभी शादी हो गई है तो समय नहीं निकल पाता। लेकिन यूट्यूब के जरिए वह क्लास देते हैं।
समय समाप्ति की घोषणा- आज का खेल यहीं समाप्त। कल फिर से पंकज माहेश्वरी के साथ खेल की शुरुआत की जाएगी।
इनमें से किसस कंपनी का पहला उत्पाद सनफ्लावर वनस्पति था? (लाइफलाइन ऑडियंस पोल)
विप्रो
अपने पहले प्रयास में मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक एक ऑ4बिटर भेजने वाला एकमात्र देश कौनसा है?
उत्तर -भारत
बजाज ऑटो के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्या नाम है?
उत्तर- चेतक
ये किस सुपरहीरो फिल्म का गाना है?
उत्तर- ए फ्लाइंग जट्ट
यहकिस संस्था की छवि बनी है यूनिफॉर्म के द्वारा
नौसेना
महाभारत कैे अनुसार, दुर्योधन ने चौसर खेल के लिए किसे चुनौती दी
उत्तर- युधिष्ठिर
एक प्रचलित बाल कथा के अनुसार कौन ऊंचीलाक से अंगूर न पा सकने कैे कारण कहता है- अंगूर खट्टे हैं..
उत्तर- लोमड़ी
इनमें सेस कौन सा व्यंजन राजस्थान सेस जुड़ा है?
उत्तर- दाल बाटी
भारत में दूरसंचार के संदर्भ में एसटीडी और आईएसडी में डी क्या है
उत्तर- डाइलिंग
पंकज राजस्थान से एक कर कंसलटेंट हैं और वर्तमान मे सरकारी शिक्षण परीक्षाओं की तैयारी कर रहेहैंष। उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालिफाई किया है। वह चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की इच्छा रखते हैं और साथ ही सीए इंटर पास है। हालांकि , वह सीए पाइनल के पहले कुछ प्रयासों को पास नहीं कर सके। लेकिन वह हार नहीं मानना चाहते।
हॉटसीट पर अब आ बैठे हैं-पंकज माहेश्वरी । इन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फास्ट में सबसे तेज जवाब दिया और हॉटसीट पर कब्जा जमाया।
1998-से 2001 और 2001 से 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में इनके पास कौनसा विभाग था?
उत्तर - डिफेंस। अशोक ने गलत उत्तर चुना । उन्होंने रेलवे चुना। अब सुरज अशोक ने 10000 रुपए ही शो से जीते हैं।
साइंस एंड टेकनॉलेजी के आधार पर सूरज के सामने सवाल
इनमें से किस जीव की हड्डियां नहीं होती.?
आखिरी लाइफलाइन इस्तेमाल करते हुए (एक्सपर्ट)
उत्तर- जेली फिश
इस तस्वीर में कौन नजर आ रहा है..
उत्तर- राकेश शर्मा
भारतीय पौराणिक मान्यता के अनुसार वैतरणी या वैतरणा क्या है? (50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए)
उत्तर- नरकलोक
किस इपकरण का उपयोग कर विद्दुत प्रवाह को मापा जाता है?
उत्तर- एमीटर
भाई के निधन के बाद भाभी ने बेटी को 8साल कीउम्र में हास्टल भेज दिया। फिर अशोक ने लिया फैसला कि वह अपने भाई की बेटी को अपनी बेटी बना कर पालेंगे।
ये गाना किस अभिनेता पर फिल्माया गया है...(ऑडियो)
उत्तर- शाहरुख खान
इनमें से कौनसा फाइबर पौधे के बीजों के आसपास के पदार्थ से प्राप्त होता है। (ऑडियंस पोल लाइफलाइन इस्तेमाल करते हुए)
उत्तर- रुई
इनमें से कौन सा खैेल टीम स्पर्धा है व्यक्तिगत नहीं..
उत्तर
खोखो
2000 रुपए कैे लिए अगला सवाल
इनमें से क्या 50 वर्ष की अवधि को वर्णित करता है-
उत्तर- अर्थ शताब्दी
एक मुहावरे के अनुसार जल में रहकर किससे बैर नहीं रखना चाहिए....
उत्तर- मगरमच्छा
वीडियो में बच्चों को सिखाते हैं। पत्नी बनाती हैं उनके वीडियोज
रेलवे में नौकरी हासिल करने से पहले उन्होंने अपने गांव में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्सेस मिरर नाम से अपना कोचिंग सेंटर खोला। अभी वह महीने में एक या दो बार पढ़ाते हैं।
सूरज महाराष्ट्र से भारतीय रेलवे में एक तकनीशियन हैं। वह अंदनगांव बारी गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ नागपुर में रह रहे हैं। उनका काम सभी यांत्रिक कामों से जुड़ा है। जहां वह लीवर, ब3ेक आदि लगाते हैं। यात्री ट्रॅेनों की बोगियों की देखभाल करते हैं। उन्हें मशीनों और गैस टॉर्च आददि के इस्तेमाल से भी सतर्क रहना पड़ता है।
केबीसी में बिग बी के सामने सबसे पहले हॉटसीट पर आ बैठे हैं-सूरज अशोक शेवतकर। सूरज ने सबसे पहले और तेजी के साथ फास्टेस्ट फिंगर फास्ट के प्रश्न का जवाब दिया है।
शो केबीसी हर एपिसोड के साथ घर बैठी जनता के लिए भी एक अहम सवाल पूछा जाता है। इसके बाद अगले एपिसोड में 11 ऐसे लोगों को चुना जाता है जिन्होंने सबसे पहले और सही जवाब दिया हो। ऐसे में कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में सिर्फ हॉटसीट पर ही नहीं आप घर बैठे भी करोड़पति बन सकते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति टीवी दर्शकों का फेवरेट शो है। केबीसी ने अब तक कई लोगों की जिंदगियां बदल दी हैं। घरबैठी जनता की लाइफ में भी ये शो नए नए बदलाव लेकर आया है। जी हां, केबीसी शो में जैसे एक कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठ कर अमिताभ बच्चन के शो से लाखों करोड़ों जीत सकता है वैसे ही घर बैठे दर्शक भी इस शो से हजारों लाखों जीत सकते हैं।
काफी वक्त से केबीसी सीजन 11 उस शख्स की तलाश में है जो 7 करोड़ के सवाल का जवाब दे डाले। ऐसे में आज के एपिसोड में उम्मीद जताई जा रही है कि नए 10 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक जो हॉटसीट पर आएगा वह जैकपॉट प्रश्न का द्वार खोल सके।