KBC 11  Sept 11, 2019 Preview Episode: शो कौन बनेगा करोड़पति इस वक्त दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। केबीसी में इस वक्त बेहद इंट्रस्टिंग एपिसोड चल रहा है। शो में हॉटसीट पर विराजमान हैं Sanoj Raj। बिहार के जहानाबाद जिले के सनोज राज केबीसी में उस सवाल की चोंटी पर जा पहुंचे हैं जहां बेहद कम लोग पहुंच पाते हैं। केबीसी के इस सीजन के पहले करोड़पति बन चुके सनोज अब अगरे सवाल पर हैं।

यानी सनोज केबीसी में बिग बी के सामने 16वें सवाल पर आ पहुंचे हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन उनसे 7 करोड़ का सवाल पूछेंगे। इस एपिसोड को लेकर हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या सनोज इस सीजन के वो लकी कंटेस्टेंट बन पाएंगे जो 7 करोड़ की भारी रकम इस शो से जीत ले जाएंं?

सोशल मीडिया पर सोनी के फेसबुक पेज से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट सनोज से कहते हैं कि वह 1 करोड़ रुपए जीत चुके हैं। वीडियो में सनोज कहते हैं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह एक करोड़ जीत गए हैं। गांव की मिट्टी से संबंध रखने वाले सनोज आसमान छूने की ख्वाहिश रखते हैं, वह आईएस बनना चाहते हैं और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं।

इस बीच बिग बी सनोज से कहते हैं कि ‘चोंटी का प्रश्न 16वां सवाल 7 करोड़ रुपए के लिए ये रहा।’ इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि कमाल हो गया, ‘एक साधारण व्यक्ति भी यहां तक अपनी पहुंच बना सकता है।’

तो कोई कहता – ‘चाहो तो सब है आसान।’ एक अन्य यूजर ने कहा- ‘भाई तुम्हें बहुत मुबारक। ज्ञान सफलता की सीढ़ी है।’ इस एपिसोड को लेकर दर्शकों के मन में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है।

(और Entertainment News पढ़ें)