Kaun Banega Crorepati 17: फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में इन दिनों बच्चों के लिए एक स्पेशल एडिशन चल रहा है, जिसमें टैलेंटेड बच्चे कंटेस्टेंट बनकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। अब इन्हीं में से एक एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इशित भट्ट नाम का एक यंग कंटेस्टेंट गेम खेलते नजर आ रहे हैं।
‘केबीसी’ में गेम खेलते हुए उनका ओवर कॉन्फिडेंस देखने को मिला। सिर्फ इतना ही नहीं, कई बार उन्होंने होस्ट और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से बदतमीजी से भी बात की, जो अब वायरल हो गई है। यह वीडियो देखने के बाद अब यूजर बच्चे की आलोचना कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
यह भी पढ़ें: ‘काम मिला क्या भाई’, सलमान खान ने फिर कसा अनुभव कश्यप पर तंज, बोले- सोच-समझकर बोला करो
गुजरात के रहने वाले हैं इशित
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला इशित भट्ट नाम का एक बच्चा बैठा हुआ नजर आया। इशित 5वीं क्लास के छात्र हैं। वीडियो की शुरुआत में देखने को मिलता है कि इशित होस्ट अमिताभ बच्चन से कहते हैं, “मेरे को रूल्स पता है, इसलिए अब आप मेरे को रूल्स समझाने मत बैठना।”
फिर जब बिग बी सवाल पूछने शुरू करते हैं, तो ऑप्शन देने से पहले ही इशित ने उन्हें बीच में टोक दिया और कहा सवाल का जवाब देते हुए उसे लॉक करने को कहा। शो में भले ही वह कॉन्फिडेंट थे, लेकिन लोगों ने उनके इस बर्ताव को रूड कहा।
नहीं दे पाए 25 हजार रुपये के सवाल का जवाब
इसके बाद चार सवाल तक वह ऐसे ही करते हैं, ऑप्शन देने से पहले ही उसका जवाब बता देते हैं। फिर 5वां सवाल रामायण से जुड़ा होता है, जिसे देखने के बाद इशित कहते हैं ऑप्शन दीजिए। उन्होंने बिग बी से कहा, “अरे ऑप्शन डालो।”
फिर बाद में जब ऑप्शन सामने आए, तो उन्होंने चिल्लाते हुए अपना जवाब दिए और होस्ट से कहा कि सर, एक क्या उसमें 4 लॉक लगा दो, लेकिन लॉक करो। हालांकि, उनका यह जवाब गलत होता है और वह गेम हार जाते हैं। ऐसे में वह बिना किसी प्राइज मनी के ही घर लौट गए।
यूजर्स ने की इशित की आलोचना
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने उनकी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “इंटेलीजेंट होना अच्छी बात है, लेकिन सम्मान और अच्छे शिष्टाचार भी उतने ही जरुरी हैं, खासकर अमिताभ बच्चन जैसे बड़ों के प्रति। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वह सिर्फ एक बच्चा था और हो सकता है वह थोड़ा ज्यादा उत्सुक हो गया हो।
यह भी पढ़ें: ‘सेट पर लेट…’, ‘सिकंदर’ डायरेक्टर के आरोप पर पहली बार बोले सलमान खान, अरिजीत कंट्रोवर्सी पर भी किया रिएक्ट