Kaun Banega Crorepati 17: सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 17 होस्ट कर रहे हैं। शो में वो कंटेस्टेंट के साथ खुद से जुड़ी बहुत सी यादें साझा करते हैं। कई बार वो फिल्मों से तो कई बार निजी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनाते हैं। ऐसे में अब उन्होंने इंडियन सिनेमा की कल्ट फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग से जुड़ा किस्सा सुनाया है, जिसका कनेक्शन जया बच्चन और उनसे है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ बताया।
दरअसल, हाल के एपिसोड में हॉटसीट पर नासिक की विजय चड्ढा बैठीं। उन्होंने बिग बी से ढेर सारी बातें की। इस दौरान विजय ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हिस्सा बनना चाहती थीं। ऐसे में पहली बार ऑडिशन राउंड के लिए सेलेक्ट हुईं और केबीसी का सामान और अमिताभ बच्चन की तस्वीर वाला बैग जीता था। उसे उन्होंने अभी तक संभालकर रखा है।
विजय ने बताया कि उनके पति रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं। अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उन्गें ऐसा क्यों लगा कि विजय उनकी पत्नी बनने जा रही हैं? इस पर उन्होंने बिग बी की ‘शोले’ का उदाहरण दिया और कहा, ‘जैसे आपकी शोले फिल्म में जया जी ने लालटेन को जला बुझाकर आपके दिल में जगह बना ली थी, वैसे ही मैंने बैंक में एक सोनी कुड़ी को देखा और मैंने बोला कि ऐ कुड़ी लेनी है।’
अमिताभ बच्चन ने बताया 3 साल में शूट हुआ था ‘शोले’ का ये सीन
कंटेस्टेंट विजय के पति की बात सुनकर अमिताभ बच्चन खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने ‘शोले’ फिल्म के लालटेन वाले सीन से जुड़ा किस्सा सुनाया और बताया कि इसे शूट करने में 3 साल का वक्त लग गया था। इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि कैमरामैन चाहते थे कि एक सही तरह की लाइटिंग उस सीन पर हो। खासतौर पर वो जया के ऊपर लाइट का फोकस चाहते थे। अमिताभ ने बताया कि सूरज ढलते समय वो लाइटिंग तुरंत होती थी तो तीन साल लगे गए उसे शूट करने के लिए। क्योंकि हर बार जब उस शॉट करने के लिए जब तक पहुंचते थे तो सूरज ढल जाता था और कैमरामैन का कहना था कि उनको वही शॉट चाहिए।
यह भी पढ़ें; Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में ये सिंगर बना कन्फर्म कंटेस्टेंट, प्रोमो देख खुश हो गए फैंस