टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14)’ आए दिन रोचक होता जा रहा है। इस बार भी शो को बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। केबीसी के सीजन 14 के पहले कंटेस्टेंट ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार एक युवा कंटेस्टेंट आयुष गर्ग केबीसी में करोड़पति बनने पहुंचे। बता दें कि आयुष एक बिजनेस पर्सन हैं। इस सीजन के आयुष पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने धन अमृत द्वार के सवाल के द्वार खोले है। लेकिन क्या आयुष एक करोड़ के सवाल का सही उत्तर दे पाएंगे?
आयुष ने जीते 75 लाख रुपये
आयुष ने एक एक करके सवालों के जवाब देकर 75 लाख रुपये यानी धन अमृत द्वार के सवाल पर पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि 1974 में जब भारतीय टीम ने देश से सैद्धांतिक रूप से खेलने से इनकार किया, तब किस देश ने बिना मैच खेले, डेविस कप फाइनल्स जीत लिया था? चीन, अफगानिस्तान, इजराइल या साउथ अफ्रीका। इसका जवाब देने में आयुष को काफी समय लगा।
उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं थी। वह इससे पहले के सवालों में अपनी तीनों लाइफलाइन्स ले चुके थे। आयुष ने रिश्क लेते हुए साउथ अफ्रीका को लॉक किया। जो कि सही जवाब साबित हुआ। जैसे ही आयुष ने इस सवाल का सही जवाब देकर 75 लाख रुपये अपने नाम किए, उनके परिवार को फोन किया गया। इसी के साथ वह 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचे।
एक करोड़ के सवाल पर अटके आयुष
आयुष इस सीजन के पहले ऐसे कंटेस्टेंट बने जिन्होंने 75 लाख के सवाल का पड़ाव पार किया है। इस के बाद शो के हॉस्ट अमिताभ बच्चन ने आयुष से एक करोड़ रुपये के लिए प्रश्न पूछा। सवाल था कि वो कौन सा पर्वत था, जिस पर पहली बार किसी व्यक्ति ने 8 हजार मीटर से ऊपर की चोटी की चढ़ाई की थी? इसके ऑप्शन थे अन्नपूर्णा, ल्होत्से, कंचनजंघा या फिर मकालू।
आयुष के पास एक भी लाइफ लाइन नहीं थी, जिसका सहारा वो ले पाते। चूंकी आयुष 75 लाख का पड़ाव पार कर चुके थे इसलिए उन्होंने रिश्क लेते हुए इसका उत्तर ल्होत्से दिया जो की गलत था। इसका सही जवाब अन्नपूर्णा था। बता दें कि शो में आयुष अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे।