Kaun Banega Crorepati 12: सोनी टीवी के मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी गई है। केबीसी का यह 12 वां सीज़न है जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ ने ट्वीट कर शो के शुरू होने पर खुशी जताते हुए सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, ’20वां साल, 12वां पर्व, KBC: कौन बनेगा करोड़पति, आरंभ!’

शो में नहीं होने लाइव दर्शक: KBC में हमेशा अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ में ‘देवियों और सज्जनों , तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत कीजिए’ सुनने को मिलता है, लेकिन इस सीजन में ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए जारी गाइडलाइंस के अनुसार, प्रोग्राम में दर्शक हिस्सा नहीं ले पाएंगे। केबीसी के टीम मेंबर्स में भी कटौती की गई है ताकि संक्रमण न फैले।

शो के फॉर्मेट में बदलाव: कोरोनावायरस के मद्देनजर शो के फॉर्मेट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि इस बार शो में लाइव दर्शक नहीं होंगे। जैसा कि आपको पता है शो में चार लाइफलाइन दी जाती है। जिनमें 50 – 50, फोन ए फ्रेंड, ऑडिएंस पोल और एक्सपर्ट एडवाइस शामिल हैं। ऑडिएंस पोल को दर्शकों के अभाव में किसी अन्य लाइफलाइन से रिप्लेस किया जा सकता है।

शो का प्रोमो हो चुका है रिलीज: हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज़ किया गया था जिसमें बिग बी पहले एपिसोड के प्रतिभागी के साथ नज़र आए थे। प्रोमो में यह दिखाया गया था कि अमिताभ के सामने हॉटसीट पर एक प्रतिभागी बैठे हैं। शो के प्रोमो की शूटिंग बिग बी ने अपने घर से ही की है। बता दें कि इससे पहले यह अटकलें लग रही थीं कि हो सकता है कि कोरोना से ग्रस्त हो जाने के बाद बिग बी इस सीजन को होस्ट न कर पाएं लेकिन उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए शो की शूटिंग करनी शुरू कर दी।