टीवी इंडस्ट्री में कॉमेडी के दो धुरंधर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर साथ आई दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए। फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब इन दोनों कॉमेडी के बादशाहों की राहें अलग हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर साथ में ‘कॉमेडी नाइट्स’ में भी काम कर रहे थे, तब भी दोनों के बीच में असहमती का दौर जारी था।
वो वक्त था जब सुनील ग्रोवर डॉ गुलाटी और गुत्थी बन कर दर्शकों को हंसा रहे थे, तब वह बेहद पॉपुलर हो गए। जिसके बाद उन्होंने कपिल से अपनी सैलरी बढ़ाने की डिमांड की थी। टीओआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा से एक बार सुनील ग्रोवर ने अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड की तो उन्होंने कॉमेडियन इसके लिए राजी नहीं हुए थे और उन्होंने सुनील को साफ इनकार कर दिया था।
इसके बाद साल 2014 में सुनील ने अपना खुद का शो प्रेजेंट किया। सुनील का कॉमेडी शो ‘मैड इन इंडिया’ कपिल के शो को टक्कर देने के लिए आया लेकिन कुछ खास कमाल करके नहीं दिखा पाया। वहीं कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर से इस बात को लेकर बहुत नाराज हो गए थे।
ऐसे में कपिल शर्मा ने एक बार ग्रोवर को लेकर स्टेटमेंट भी दी थी कि- ‘मैं बस यही कहना चाहूंगा कि उन्हें (सुनील ग्रोवर) हमारा शो छोड़कर जाना ही नहीं चाहिए था। हम हमारे शो की सक्सेस का हिस्सा थे।’
कपिल ने आगे कहा था- ‘लेकिन सुनील एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि उस वक्त मैंने अपने शो के हर मेंबर को कहा था कि वह अपने हिसाब से शो और स्टेज को मैनेज करें ताकि मैं थोड़ा रिलैक्स कर पाऊं। मुझे लगता है कि सुनील अपने आस पास के लोगों की बातों में आ गए।’