Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड क्रिकेट के बेहतरीन युवा खिलाड़ी राहुल तेवतिया, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और नीतीश राणा पहुंचने वाले हैं। शो पर कपिल के साथ इन क्रिकेटर्स का एक नया रंग देखने को मिलने वाला है। सोनी टीवी ने कई प्रोमो जारी किए हैं जिसमें एक में देखा जा सकता है कि सभी प्लेयर्स शो पर रैंप वॉक कर रहे हैं। एक प्रोमो वीडियो में कपिल और क्रिकेटर्स की मस्ती दिख रही हैं।

जब सभी प्लेयर्स शो में एंट्री लेते हैं तब कपिल शर्मा उनका स्वागत करते हुए कहते हैं, ‘आपको पता है, आप लोग इतने यंग हैं, अभी तक महेंद्र सिंह धोनी और सचिन सर को मौका नहीं मिला है हमारे शो में आने का।’ आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो में क्रिकेट जगत के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी जा चुके हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर ने बुलाए जाने के बावजूद समय की कमी का हवाला देकर शो में आने से मना कर दिया था।

कपिल शर्मा राहुल तेवतिया से कहते हैं, ‘मैंने सुना है कि जब ये थर्ड क्लास में थे तब से ही क्रिकेट खेलते थे। तो उस समय आप जब क्रिकेट खेलने जाते थे तब गार्ड पहनकर जाते थे या डायपर में ही चले जाते थे?’ राहुल तेवतिया का मज़ेदार जवाब सुन सबकी हंसी छूट जाती है। वो कहते हैं, ‘गांव में रहते थे, डायपर तो बचपन में भी नहीं पहने।’

 

कपिल दर्शकों को बताते हैं कि नीतीश राणा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के जीजा हैं। नीतीश राणा की पत्नी साची राणा भी शो पर थीं। अपने रिलेशनशिप के बारे में नीतीश बताते हैं, ‘शादी से पहले हमने तीन साढ़े तीन साल एक दूसरे को डेट किया। नीतीश ने बताया कि उनकी पत्नी उनसे एक डेढ़ साल बड़ी हैं। कपिल इस पर शो की जज अर्चना पूरन सिंह की हंसी उड़ाते लगते हैं। वो कहते हैं, ‘अर्चना जी भी तो अपने हसबैंड से बड़ी हैं, कितनी बड़ी हैं आप? 22 साल?’

राहुल तेवतिया शो पर बताते हैं कि उन्हें करीना कपूर और तारा सुतारिया बहुत अच्छी लगती हैं। शो पर कृष्णा अभिषेक की एक बार फिर अपने मामा गोविंदा को लेकर खिंचाई होती है। कीकू शारदा उनसे कहते हैं, ‘तेरा बहुत सही है यार, मामा ने बात करनी बंद कर तो जीजा (नीतीश राणा) लेकर आ गया।’